जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 27 जून 2024
यूपी सरकार द्वारा 28मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापन वाले शिक्षक और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन विकल्प भरने वाले प्रस्ताव के फैसले का किया स्वागत- बृजेश कुमार दिवेदी
जनपद सिद्धार्थनगर। अटेवा जनपद पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर नियुक्ति पाए शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का विकल्प भरने का प्रस्ताव पास करने के फैसले का स्वागत किया और सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब है कि अटेवा/ एन.एम.ओ.पी.एस ही एकमात्र संगठन है जो सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के विरोध हेतु बना है।सरकार के इस फैसले से जहां सभी लाभान्वित शिक्षक और कर्मचारियों के घरों में खुसी का माहौल है वही पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के पदाधिकारियों का संघर्ष के परिणाम स्वरूप मिली आंशिक सफलता से हौसला अफजाई हुआ है, लोग एक दूसरे को फोन पर ,सोशल मीडिया पर बधाइयां भेज रहें हैं। अटेवा जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि जिन लोगो की पुरानी पेंशन योजना बहाल हुई है, अब और अधिक पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। अटेवा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अब और अधिक उत्साह से पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ी जाएगी।जब तक पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं हो जाती कर्मचारियों के हित में हमारा संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
इस दौरान पुरानी पेंशन के विकल्प पर तमाम लोगो द्वारा बधाई संदेश भेजकर इस फैसले का स्वागत किया है। प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ल,मंडल अध्यक्ष बलवंत चौधरी,प्रदेश आई टी सेल सह प्रभारी वीरेंद्र सक्सेना,महामंत्री संजय कर पाठक ,जिला कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौधरी जिला संयोजिका कल्पना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी,जिला प्रवक्ता आनंद शुक्ला,आलोक त्रिपाठी,मीडिया प्रभारी गौरव शुक्ला समेत अटेवा के सभी ब्लॉक पदाधिकारियों ने बधाई भेजा है।