सिद्धार्थनगर/दिनांक 03.05.2024
यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट की अभियुक्ता चढ़ी भवानीगंज पुलिस के हत्थे
पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध” चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी डुमरियागजं के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष भवानीगंज के नेतृत्व में आज दिनांक 03.05.2024 को मु0अ0सं0 40/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बंन्धित एक 01 नफर वांछित अभियुक्ता मैना देवी पत्नी आनन्द उर्फ नन्दे निवासी गोटूटवा बढ़नी चाफा थाना भवानीगंज
को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया ।
********************************
गिरफ्तार करने वाली टीम-उ0.नि0. रामगती ,उ0.नि0.बलिराम गौड़ थाना भवानीगंज,हे0का0 राकेश कुमार थाना भवानीगंज,म0का0 दिव्या सिंह थाना भवानीगंज।