सिद्धार्थनगर- दिनांक 14.05.2021
यू0पी0-112 सिद्धार्थनगर के पी0आर0वी0 कर्मियों द्वारा बाइक एक्सीडेण्ट की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों का कराया गया इलाज, आम जन-मानस द्वारा किया गया प्रशंसा
दिनांक 13-05-2021 को समय-19:04 बजे कालर लवकुश ग्राम दुबौलिया थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ने बताया कि दो बाइकों की आपस में एक्सीडेण्ट हो गया है, दो लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा मात्र 08 मिनट में मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया और बाद इलाज अग्रिम कार्यवाही हेतु थाने पर जाने के लिये बताया गया। पीआरवी की उक्त त्वरित कार्यवाही से घायल व्यक्तियों की जान बचायी जा सकी जिसकी सराहना आम जन मानस द्वारा की गयी।
*ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी गण-*
कमाण्डर- रविन्द्र दूबे
पीआरवी पायलट- ज्वाला प्रसाद पाण्डेय
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा….)