गोरखपुर/दिनांक 03.02.2022
योगी आदित्यनाथ का नामांकन गोरखपुर की जनता व पूर्वांचल वासियों के लिए एक उत्सव के समान..
योगी आदित्यनाथ का नामांकन गोरखपुर की जनता एवं पूर्वांचल वासियों के लिए एक उत्सव के समान है। इस उत्सव को जनता के बीच देखकर चन्द्रशेखर रावण पूर्णतः हतोत्साहित हो चुके हैं और उन्हे ऐसा लग रहा है, कि उन्होने गोरखपुर से चुनाव लड़ने का निर्णय लेकर अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती कर दी है। उन्हे यह ज्ञात हो चुका है, कि योगीजी का यह चुनाव आम जनता के द्वारा अपना चुनाव मानकर लड़ा जा रहा है। गोरखपुर के आम जनमानस में योगीजी की सरल, सौम्य, राष्ट्रवादी और विकास की छवि देखकर चन्द्रशेखर रावण निराश हो चुके हैं। सभी वर्गो में योगीजी के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा का भाव देखकर चन्द्रशेखर रावण को यह आभास हो गया है कि आने वाले विधान सभा चुनाव में उनका हस्र क्या होने वाला है ?
योगीजी का नामांकन कार्यक्रम प्रदेश तथा राष्ट्र तक ही सीमित न रहकर अन्तराष्ट्रीय मीडिया में भी चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। पूर्वांचल एवं गोरखपुर के प्रवासी भारतीयों द्वारा भी योगीजी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने के निर्णय पर अपार हर्ष व्यक्त किया जा रहा है।
योगी आदित्यनाथजी के गोरखपुर से विधान सभा चुनाव लड़ने मात्र से ही आज गोरखपुर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक पहचान बना चुका है। अब चन्द्रशेखर रावण को यह ज्ञात हो रहा है कि योगीजी के सामने वह गुमशुदा नजर आ रहे हैं। आगामी 2022 विधान सभा का चुनाव-परिणाम गोरखपुर का बच्चा-बच्चा जानता है।
(भाजपा मीडिया प्रभारी)