Thu. Jan 16th, 2025

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व उत्तर प्रदेश- उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर–डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल

गोरखपुर 20 फरवरी 2022

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व उत्तर प्रदेश- उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर–डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल

गोरखपुर 20 फरवरी 2022 आज सम्पूर्ण देश की जनता उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर होते हुए देख यह सोच रही है कि काश मैं भी उत्तर प्रदेश का प्रवासी होता तो मुझे भी इस विकास यात्रा को जारी रखने हेतु योगी आदित्यनाथ के समर्थन में मतदान करने का अवसर प्राप्त होता। उक्त बातें जनसम्पर्क अभियान पर निकले नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने लच्छीपुर वार्ड के राजेन्द्र नगर पूर्वी में जनसम्पर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गोरखपुर वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि जिस योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरे प्रदेश के मतदाता वोट कर रहें है वह उनके विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर सदर से प्रत्याशी हैं।

डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई ऐसा मुद्दा नही बचा है जिसे लेकर वह वोट मांग सके, इसलिए वह विकास, कानून व्यवस्था, सुशासन आदि मुद्दों पर बात करने से भी कतरा रहे हैं और समाज में भेदभाव उत्पन्न कर जातीय समीकरण साधने में लगे हुए हैं। आज पूरे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शासन काल में हुए विकास कार्यों, सुशासन, कानून व्यवस्था के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य की चर्चा है।

पिछले पांच वर्षों में सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए विकास, सुरक्षा और आस्था के मुद्दे पर किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया, इतने बड़े राज्य में हर गरीब को मुफ्त राशन मिला, कोरोना का टीकाकरण पूरे राज्य में निःशुल्क कराया गया, योगी सरकार के द्वारा कोरोना काल में किये गये कार्यो को भारत ही नही अपितु अन्य देशों ने भी सराहा है। स्वास्थ्य सेवाओं के मूलभूत ढांचें में व्यापक सुधार हुआ है। जनसम्पर्क अभियान के दौरान घर-घर जाकर भाजपा के स्टीकर लगाये गये और विकास पत्रक सौंपे गये तथा भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदान की अपील की गयी।

इस अभियान में भाजपा महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा, दीपक चौहान, आनन्द चौहान सहित कई कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

(मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464