गोरखपुर/दिनाँक-07/02/2022
योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद उत्तर प्रदेश को शून्य से शिखर तक पहुंचाने का कार्य किया…पूर्व पार्षद रमेश प्रताप गुप्ता
गोरखपुर/दिनाँक-07/02/2022
आज दिनांक 07 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के महानगर सदस्यों द्वारा वार्ड नं0 14 में महानगर उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रमेश प्रताप गुप्ता की अगुवाई में विकास वर्मा, राम समूझ, विशाल यादव, संजय कुमार, बबलू मौर्या आदि ने योगीजी के समर्थन में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया गया । जनसम्पर्क के दौरान पूर्व पार्षद एवं वर्तमान महानगर उपाध्यक्ष रमेश प्रताप गुप्ता ने वार्ड के नागरिकों से जनसम्पर्क के दौरान बताया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार के गठन के दिन से ही उत्तर प्रदेश में चतुर्दिक प्रगति की जो यात्रा प्रारम्भ हुई, उससे उत्तर प्रदेश को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश विकास की पटरी से पूर्णतः उतर चुका था। इसका दुष्परिणाम यह हो रहा था कि कानून व्यवस्था, शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था सब धवस्त हो गये एवं बड़े व्यापारी, उद्योगपति और प्रतिभा सम्पन्न लोग उत्तर प्रदेश से पलायन करने लगे थे।
उन्होंने लोगों से कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही योगी सरकार के सामने कानून व्यवस्था को पटरी पर लाना, समाज को अपराधीकरण और माफियाराज से मुक्त कराना, उत्तर प्रदेश को आर्थिक रूप से उबारकर, आर्थिक रूप से एक मजबूत राज्य के रूप में स्थापित करने की बड़ी चुनौती थी। इन चुनौतियों को योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश को शून्य से शिखर तक पहुंचाने का कार्य किया है।
आज उत्तरप्रदेश अपने विभिन्न समाज के उपयोगी योजनाओं- परियोजनाओं, मिशन किसान कल्याण, हर खेत में पानी, हर घर नल योजना, एक जिला एक उत्पाद, एक जिला एक मेडिकल कालेज, हर बेघर को घर, सर्वजन उदय, मिशन रोजगार, घर-घर बिजली के बलबूते देश के आर्थिक गतिविधियों में चौदहवें पायदान से दूसरे पायदान पर प्रतिष्ठित हुआ है।
जनसम्पर्क के दौरान लोगो से यह भी बताया कि वर्तमान सरकार में मिशन शक्ति योजना के अन्तर्गत माताओं-बहनों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वालो के खिलाफ योगी सरकार की पुलिस के हाथ अपराधियो के खिलाफ कसने लगे हैं, अवैध बूचड़खानों के दरवाजों पर ताले लगने लगे हैं, अपराधी थानों में समर्पण के लिए स्वयं हाजिर होने लगे हैं, ऐसे माफिया जो पिछली सरकारों में फल-फूल रहे थे अब वे सलाखों के पीछे हैं अथवा उत्तर प्रदेश के बाहर छिपे बैठे हैं। इसी प्रकार सी.ए.ए.कानून के विरोध में जिन राष्ट्र विरोधी और अराजक तत्वों ने राज व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने का दुस्साहस किया उन असामाजिक तत्वों को योगी सरकार ने चिन्हित कर नुकसान की भरपायी करायी और कानून राज की अवधारणा को स्थापित किया। जनसम्पर्क के दौरान वार्ड नं. 14 के निवासी श्याम मोहन गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, शैलेश कुमार, शिव कुमार तिवारी, अमरनाथ प्रसाद, पंकज पाण्डेय, नीतिश निषाद, पवन कुमार भारती, अमित उपाध्याय, संतोष सिंह आदि सहित 200 लोगों से जनसम्पर्क कर सरकार की उपलब्धियाँ बतायी गयी।
“भाजपा मीडिया प्रभारी गोरखपुर”