Mon. Jan 6th, 2025

योगी मोदी की डबल इंजन की सरकार ने 60 महीने के कार्यकाल में आम जनमानस का सपना पूरा किया

blankगोरखपुर–दिनांक 01 मार्च 2022

योगी मोदी की डबल इंजन की सरकार ने 60 महीने के कार्यकाल में आम जनमानस का सपना पूरा किया

गोरखपुर 01 मार्च 2022– राष्ट्रीय युवा वाहिनी के अध्यक्ष पं0 हरीश गौतम ने एक बैठक कर राष्ट्रीय युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, कि आजादी के बाद राम मन्दिर का मुद्दा किसी भी राजनैतिक दल द्वारा बहुत प्रभावी तरीके से नहीं उठाया गया।
समाजवादी पार्टी ने जहां कारसेवकों पर फायरिंग कराकर अयोध्या की पावन धरती को उनके लहू से लाल कर दिया, वहीं कांग्रेस पार्टी ने श्रीराम के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिह्न लगा दिया था । तमाम पुरातात्विक अवशेष और प्रमाण उपलब्ध होने के बाद भी श्रीराम के होने का प्रमाण मांगा जाता रहा। कुछ बुद्धिजीवियों को श्रीराम के जयघोष और 09 नवम्बर 2019 को राम मन्दिर के पक्ष में सुनाये गये ऐतिहासिक निर्णय से भी आपत्ति थी, लेकिन इन दलों को यह नहीं मालूम था, कि भारत को श्रीराम से और श्रीराम को भारत से कभी अलग नहीं किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू जनमानस से किये गये भव्य राम मन्दिर निर्माण के वादे को पूर्णकर 500 वर्षो से चला आ रहा इंतजार समाप्त किया,और राम मन्दिर निर्माण की आधार शिला रखी। अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण प्रत्येक हिन्दू का सपना था, जिसे भाजपा सरकार ने पूर्ण किया है। हिन्दू जनमानस सदैव भाजपा, मोदी और योगी आदित्यनाथ का आभारी रहेगा।

उक्त बैठक में राष्ट्रीय सचिव महिला मोर्चा बीना तिवारी, कामेश आर्या, शरद प्रजापति, रोहिणी श्रीवास्तव, शीला अग्रहरी, सुधीर चन्द वर्मा, आनन्द मिश्र, हरि नारायण सिंह, राजकुमार जायसवाल, दयानन्द शर्मा, लीला श्रीवास्तव, सत्यभामा, रंजना श्रीवास्तव, आशा शर्मा, विजय बहादुर सिंह, डॉ. जयहिन्द मौर्य, सुनील गुप्त, मोहन प्रजापति, शक्ति सिंह, गिरीश चन्द द्विवेदी, अनिल मिश्र, सत्यम सिंह, अनिल प्रजापति, प्रवीण दूबे, परेश शाह आदि लोग उपस्थित रहें।

“मीडीया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर”

Related Post