योगी सरकार का विकाश कार्य हवा हवाई, चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट..पप्पू चौधरी
शोहरतगढ़ से दो बार बीजेपी से एक बार कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी की जनपद सिद्धार्थनगर में ईमानदार व बेदाग छवि के नेता के रूप में अपनी पहचान से जाने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिस जिस जगह से गुजरा वहां की खस्ताहाल सड़कों की हालत इतनी खराब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीजी के आदेश के बाद भी गड्ढा मुक्त सड़कों को अभी तक कोई कार्य नही हुआ है…उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों से सड़कों पर कोई कार्य न होने से रोड की गिट्टियाँ उखड़कर इधर उधर विखरकर बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है,
उन्होंने क्षेत्रीय भ्रमण में अपने अनुभव को साझा करते हुए एक चौपाल में प्रदेश की योगी सरकार के विकाश कार्यो की आलोचना करते हुए कहा कि जिले के मुख्य मार्ग को छोड़कर बाकी की जितनी भी रोड से में गुजरा,उस सड़को की विगत 10 वर्षों से कोई कार्य नही किया गया है, सारी सड़के ध्वस्त हैं। पेंटिंग ध्वस्त होने को छोड़ दीजिए उसकी गिट्टियाँ तक रोड से गायब हैं। चाहे वह कठेला झकहिया मार्ग हो, चाहे वह मुजहना बरगदवा कोटिया मार्ग हो, चाहे वो सेमरी से जिग्नाधाम वाला मार्ग हो ,चाहे वह नहर की पटरी महथा होते हुए गोहवनिया तक मार्ग हो,पकड़ी से बभनी मार्ग हो सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। जोगिया विकाशखण्ड के अंतर्गत शोहरतगढ़ विकाशखण्ड अंतर्गत ब्लॉक के सारे मार्ग ध्वस्त हैं,चिल्हिया पल्टादेवी मार्ग की हालत यह है कि कई महीनों से लगभग साल भर से रोड तोड़कर पड़ा है लेकिन आज तक कोई कार्य रोड का नही हुआ है। मौजूदा योगी सरकार में विकाश के नाम पर कोई कार्य नही हुआ है,इस सरकार में सिर्फ महंगाई व भ्रष्टाचार फैल रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के साथ अन्य प्रान्तों में होने वाले चुनाव को देखते हुए 60 रुपये का पेट्रोल जो 110 रुपया में बेचा जा रहा था,50 का डीजल जो 100 में बेचा जा रहा था, उसमें दश पांच रुपया काम कर देना कोई अतिशयोक्ति नही है। यह सिर्फ भोली भाली जनता को मात्र बेवकूफ बनाने का कार्य है कि कभी पेट्रोल का दश रुपया एक साथ काम नही हुआ है। यह आने वाले 2022 के चुनाव में भाषण का मुद्दा बनेगा। जो भाषण वाली सरकार है। इनका यही काम है कि 50 रुपया बढ़ा दो फिर बाद में 10 रुपया काम कर दो कह दो की हमने 10 रुपया कम कर दिया। यही इनकी शुरू से नीति है।
आज योगी सरकार में किसान (अन्नदाता) बेहाल है, जिले में डीएपी खाद उपलब्ध नही है,और न सही मात्रा में बुवाई के लिए बीज उपलब्ध है। खाद की मारामारी इतनी कभी नही हुई जितना विगत कई वर्षों से मौजूदा सरकार में है। सब्सिडी हटाने के बाद भी खाद की आपूर्ति नही हो पा रही है। खाद के लिये मारा मारी हो रही है। किसान इधर उधर समितियों और प्राइवेट दुकानों पर चक्कर लगा रहा है लेकिन उनका कोई सुनने वाला इस सरकार कोई नही है, वही सत्ता पक्ष के लोग अमृत महोत्सव मनाने में व्यस्त हैं,उनको किसानों से कोई मतलब नही है।
जनपद में क्रयकेन्द्रों कि स्थिति यह है कि जो लोग ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कराए थे भले ही उनका न0 10,12,14,जो भी हो , वह लोग केवल ऑनलाइन कागज में ही इंतजार कर रहे हैं,बिचौलिए द्वारा कमीशन पर उनका धान तौला जा रहा है। अगर इसकी जांच करनी हो तो चाहे वह शोहरतगढ़ का क्रय केंद्र हो चाहे बढ़नी ब्लॉक के बगल का क्रय केंद्र हो अधिकारी उसकी जांच कर सकते हैं। जिनका न0 18,20,22, जो भी संख्या हो महीनों से वेटिंग लिष्ट में चल रहे हैं। बिना ऑनलाइन वाले बिचौलिए दलाल मिलकर धान तौलवा रहे हैं। इस सरकार में सारे लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।आम पब्लिक या आम जनता की सुनने वाला इस सरकार में कोई नही है।