Thu. Jan 9th, 2025

योगी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए बेरोजगार हुए ग्राम रोजगार सेवकों का पंचायतों में समायोजन करने का लिया निर्णय

यूपी से जुडी बड़ी खबर:-
दिनाँक-17-09-020

योगी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए बेरोजगार हुए ग्राम रोजगार सेवकों का पंचायतों में समायोजन करने का लिया निर्णयblank

योगी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए बेरोजगार हुए ग्राम रोजगार सेवकों का पंचायतों में समायोजन करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग मनोज कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि ये सभी ग्राम रोजगार सेवक शहरीकरण से बेरोजगार हुए थे।

उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह ने आदेश जारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।

दरअसल, प्रदेश में नगर निगम व नगर निकाय में विलीन हो गईं लगभग 700 ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवक बेरोजगार हो गए थे जिनके दुख दर्द को समझते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगार हुए ग्राम रोजगार सेवकों को पुनः उनके पद पर रिक्त पंचायतों में समायोजित करने का फैसला लिया है।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं। इससे प्रदेश के लगभग 700 रोजगार सेवकों को लाभ मिलेगा।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464