दिल्ली/दिनाँक–16 फरवरी 2023
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शोहरतगढ़ विधायक ने किया मुलाकात..
दिल्ली। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास 17 अकबर रोड पर मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान विधायक ने नेपाल सीमा सीमा से सटे जनपद सिद्धार्थनगर के निवासियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। विधायक ने बताया कि हमने बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारत सरकार से मुलाकात का समय मांगा था,लेकिन उन्होंने आज बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे अपने सरकारी आवास पर मुलाकात के लिए बुलाया। मुलाकात के दौरान रक्षामंत्री को विधायक ने बताया कि भारत नेपाल के बीच रोटी और बेटी का रिश्ता है। लुंबनी जाने के प्रमुख मार्ग ककरहवा बॉर्डर पर नेपाल ने वाहनों पर भंसार (प्रवेश शुल्क) लगा दिया है। दोनों देशों ने इस बॉर्डर पर शुल्क नहीं लगाया था लेकिन कोरोना काल के बाद नेपाल ने शुल्क लगा दिया। इस कारण भारत के लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
शोहरतगढ़ विधायक ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारत सरकार से मुलाकात कर भारत-नेपाल पर तस्करी से भारतीय क्षेत्र के लोगों की हो रही परेशानी के बारे में बताया। हमने बताया कि सीमा पर भारतीय खाद की तस्करी हो रही है। भारत और नेपाल राष्ट्र की 68 किमी सीमा खुली हुई है। सुरक्षा की समीक्षा करके पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। नेपाल सीमा पर नेटवर्क नहीं है। खाद आवंटन में फिंगर मशीन काम नहीं करती है। और एक ही इंतखाप से कई दुकानों से खाद खरीद कर तस्करी की जाती है जिस वजह से जिले के अन्य किसानों को खाद नहीं मिल पाता है।
विधायक ने रक्षामंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि बहुत समय से अटकी पड़ी जलकुंडी परियोजना के बारे में बताया कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो तिहाई भारत की आवादी हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर होती जताई है। बाढ़ से निजात के लिए नेपाल के बीच तीन दशक पहले जल कुंडी परियोजना पर सहमति बनी थी। इसमें बाढ़ का पानी नेपाल में रोककर बिजली बनाने और सिंचाई सुविधा विकसित करने की योजना पर सहमति बनी थी,लेकिन इस सहमति पर आगे कार्य नहीं हुआ। इस जलकुंडी परियोजना से सिद्धार्थनगर जनपद सहित आसपास के जिलों में बाढ़ से बचाव होता, जिससे जन-धन हानि का कम से कम नुकसान होता। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा अवगत कराएं गए सभी तीन बिंदुओं पर रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह ने गंभीरता पूर्वक विचार कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विनय वर्मा विधायक-अपना दल एस+भाजपा+निषाद पार्टी विधानसभा शोहरतगढ़(302) जिला-सिद्धार्थनगर