सिद्धार्थनगर 01 जून 2021
राइटवाॅक फाउण्डेशन, द्वारा जिला प्रशासन को 10 आक्सीजन कंसट्रेटर, 20 जम्बो सिलेण्डर तथा 07 ऑक्सीजन प्रोमीटर प्रदान किया गया
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
कोविड-19 के दूसरे चरण के गम्भीर काल में राइटवाॅक फाउण्डेशन, द्वारा जिला प्रशासन को 10 आक्सीजन कंसट्रेटर, 20 जम्बो सिलेण्डर तथा 07 ऑक्सीजन प्रोमीटर प्रदान किया गया है। कोविड-19 महामारी के दौरान उपलब्ध कराये गये ।
कंसट्रेटर तथा अन्य उपकरण कोविड मरीजो को इस महामारी सें बचाने में सहायक होगे।
राइटवाॅक फाउण्डेशन को जनता एवं जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया गया है।