राकेश टिकैत किसानों के नाम पर कितना भी दुष्प्रचार करें, राजनीति में हर बार मिलेगी असफलता – राकेश त्रिपाठी प्रवक्ता
लखनऊ – राकेश टिकैत कई बार चुनाव लड़ चुके हैं और मुंह की भी खा चुके हैं, किसान आंदोलन के नाम पर राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। आज वह असुद्दीन ओवैशी के बारे में कह रहे हैं लेकिन राकेश टिकैत यह जान ले की जो वह लगातार सपा बसपा कांग्रेस के लिए बैटिंग कर अपनी राजनीति तलाश रहे हैं। उनका यह सपना उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में पूरा होने वाला नही है।
राकेश टिकैत किसान आंदोलन के नाम पर महापंचायत की बैठकों से कितना भी दुष्प्रचार प्रयास कर लें,लेकिन राजनीति में सफलता नहीं मिलने वाली। यह ध्रुव सच्चाई है कि हिंदुस्तान का किसान उत्तरप्रदेश में भाजपा के साथ हैं और भाजपा किसानों के साथ. राकेश टिकैत कितनी भी कोशिस कर ले लेकिन वो योगी आदित्यनाथ को हिला भी नही पाएंगे, राकेश टिकैतजी मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करे।