लखनऊ/उत्तरप्रदेश
दिनाँक-20/06/2021
राकेश त्रिपाठीजी को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर पूरे प्रदेश एवम उनके गृह जनपद सिद्धार्थनगर मे छाई
खुशी की लहर
राकेश त्रिपाठीजी को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर गृह जनपद सिद्धार्थनगर मे कार्यकर्ता एवं आमजनमानस में खुशी की लहर है, मृदल स्वभाव के राकेश त्रिपाठी जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी रहे है,और बर्तमान समय में भारत सरकार के अधिवक्ता भी हैं।
राकेश जी मूलतः सिद्धार्थनगर जनपद के खेसरहा ब्लॉक के गांव बनौली पोस्ट बनौलीै के निवासी है। बचपन मे पढ़ाई पीरियड से ही देश और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा था ।
राकेश त्रिपाठी जी का शुरू से राजनीति के प्रति
झुकाव था,उनकी हमेशा से यही सोच थी कि लोगो के बीच अपना एक अलग स्थान हो। लोग उनके कार्यशैली एवम प्रतिभा का सम्मान करें,एक सफल व्यक्ति को जीवन मे इससे ज्यादा और क्या चाहिए, उन्होंने अपने कड़ी मेहनत, लगन, पार्टी के प्रति निष्ठा एवम समर्पण भाव से प्राप्त कर लिया।
राकेश त्रिपाठीजी शुरू से तेज तर्रार प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं, जब टीवी चैनलों पर डिबेट करते हैं तो अपने तर्क संगत बातों से सामने डिबेट करने बैठे व्यक्ति के पास कोई जवाब नही रहता है। सामने वाला अपने आप चुप होकर अगल बगल कन्नी काटता है।
राकेश त्रिपाठीजी को प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर पूरे जनपद में लोग एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर बधाई एवम हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं,पूरे जनपद में कार्यकर्ता हो या आमजनमानस सभी लोगो में खुशी की लहर है।
( राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन प्रदेश मीडिया प्रभारी विजयकुमारमिश्रा के तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई एवम हार्दिक शुभकामनाएं..)
( News 17 india edited in chif vijay kumar mishra..)