Thu. Apr 10th, 2025

राजनीति,साहित्य,कला,धर्म और शिक्षा में हमारे समाज को दो हज़ार सालों से पीछे किया- इंजीनियर प्रवीण निषाद

blank

गोरखपुर 22 अगस्त 2024

पूर्व के इतिहासकारों ने राजनीति, साहित्य,कला,धर्म और शिक्षा में हमारे समाज को दो हज़ार सालों से पीछे किया- इंजीनियर प्रवीण निषाद

त्रेतायुग में हमारे समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है,लेकिन इतिहासकारों ने भी हमारे समाज के लिए न्यायपूर्ण इतिहास लिखने का कार्य नहीं किया-इंजीनियर प्रवीण निषाद

इंजीनियर प्रवीण निषाद एवं पूर्व सांसद तथा राष्ट्रीय संयोजक “निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल” ने अपने स्वलेख के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने अपने इस लेख में लिखा है कि पूर्व के इतिहासकारों ने राजनीति,साहित्य,कला,धर्म और शिक्षा में हमारे समाज को दो हज़ार सालों से पीछे किया गया। जबकी उन लोगों को यह मालूम था कि हमारे समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। इतिहासकारों ने भी हमारे समाज के लिए न्यायपूर्ण इतिहास लिखने का कार्य नहीं किया, और जो इतिहास हमारा त्रेतायुग में भगवान श्रीराम चंद्रजी से गहरी मित्रता वाला सम्बन्ध दर्शाता है उसको भी मात्र “केवट प्रसंग” के रूप में हमारा समाज जानता और पहचानता था। आज हमारे इतिहास और राजनीती को महामना डॉ संजय निषाद ने विश्व के पटल पे रखने का काम किया है “जय निषाद राज” के नारे ने एक अलग पहचान दिलाई है। अभी राजनीती में एक छोटी सी हिस्सेदारी मिली है इसका कृतज्ञता पूर्वक हम सभी लोगों को महामना का धन्यवाद देना चाहिए।

इंजीनियर प्रवीण निषाद ने कहा कि आज हज़ारों नहीं लाखों लाख लोग अपने उज्जवल भविष्य के लिए,अपने सुनहरे कल के लिए तथा न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के लिए “निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल” निषाद पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देखते है। जीत हमारी होगी हमारे लोगों ने जो विश्वास जताया है हम और हमारी पार्टी उस पर खरी उतरेगी, आइये हम सब मिलकर आगे बढ़े…..!!!

ई. प्रवीण कुमार निषाद पूर्व सांसद/राष्ट्रीय संयोजक ने निषाद समाज के गौरवशाली इतिहास को मूल रूप देने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश,
डॉ संजय निषाद निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष,रविन्द्र मणि निषाद प्रदेश अध्यक्ष निषाद पार्टी उ0प्र0 के प्रति आभार प्रकट किया है।

जय निषाद राज!!
जय श्री राम!!
ई. प्रवीण कुमार निषाद
पूर्व सांसद/राष्ट्रीय संयोजक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *