राजन मिश्रा को रा0 कि0 एवं म0सं0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पाठक की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष वाराणसी नियुक्त किये गया..

रा0 कि0 एवं म0सं0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पाठक की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष वाराणसी नियुक्त किया जाता है। यह आदेश आज 16 जून 2021 से तत्काल प्रभावी होगी। आप से यह आशा की जाती है कि आपके नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी,आपके द्वारा संगठन का विस्तार एवम किसानों के हित के लिए हर तरह से सहयोग प्रदान करेंगे। जिससे संगठन को आपके प्रयाश से मजबूती मिलेगी।
रा0 कि0 एवं म0सं0 आशा एवम विश्वास के साथ आपको यह जिम्मेदारी दी जाती है कि आप राष्ट्र निर्माण एवम किसान कल्याण के लिए तन मन,धन तथा जीवन की प्रमाणिकता एवं पारदर्शितापूर्ण तरीके से कार्य करेंगे।
आपके कार्य से हम सबका स्वप्न परम वैभव भारत का निश्चित ही पूरा होगा , किसान हित ही राष्ट्रहित होगा।
रा0 कि0 एवं म0 सं0 में आपका हार्दिक स्वागत है,आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए संगठन की तरफ से ढेर सारी बधाई एवम शुभकामनाएं ।
प्रेस विज्ञप्ति :-
( रा0 कि0 एवं म0सं0/राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पाठक जी द्वारा…..)