कानपुर,राजपुर/दिनांक 17 अक्टूबर 2024
राजपुर में महर्षि बाल्मीकि जयंती पर सर्व समाज के साथ दिनेश मिश्रा ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया नमन
राजपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महर्षि बाल्मीकि जयंती – दिनेश मिश्रा
कानपुर: राजपुर कस्बे के बाल्मीकि मोहल्ले मे गुरुवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ महर्षि बाल्मीकि जयंती मनाई गई। महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला तथा साथ में सभी लोगो को एकसाथ मिलजुल कर रहने के लिए प्रेरित किया गया,बाल्मीकि मोहल्ले मे महर्षि बाल्मीकि जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन के प्रदेश महासचिव दिनेश मिश्रा व साथ मे आए अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया, मुख्य अतिथि ने सभी लोगो के साथ महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्घांजली दी। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें समाज की भलाई के काम करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण महापुरुषों की जयंती पर उन्हें याद करने मात्र से ही समाज के भलाई के काम नहीं हो जाते बल्कि उनके द्वारा सिखाए गए रास्ते पर पूरी निष्ठा व इमानदारी से चलना होगा। तभी हम उनके द्वारा बताए गए बातों से सीख लेकर एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि ने कहा कि संत-महापुरुष समाज को नई दिशा व प्रेरणा देना का मार्ग दिखाते हैं, महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण मे बताया गया है कि कैसे हम अपने भाईयो से आपस में प्रेम करे तथा अपने माता पिता का सम्मान करें। हमे यह भी सीख दी गई है कि कैसे पत्नी अपने पति का सुख दुख मे साथ दें। उन्होंने कहा कि ग्रंथ चाहे जो भी वह हम सभी को एक सही दिशा पर चलने की प्रेरणा देता है, आपसी भाईचारे के साथ सद्भावना व प्यार को मजबूत करने की सीख देता है, उक्त कार्यक्रम का संचालन करन बाल्मीकि ने किया।
इस मौके पर उपरोक्त के अतिरिक्त रामदास सिंह, पुष्पेंद्र शुक्ला,महेंद्र निषाद, लल्लन बाल्मीकि, कमलदास बाल्मीकि, अमर सिंह बाल्मीकि,संदीप बाल्मीकि,अजय बाल्मीकि, बृजेश कुमार,अरविंद कुमार, अर्जुन बाल्मीकि,गौतम बाल्मीकि,विशाल कुमार, सोनू बाल्मीकि,सुमित बाल्मीकि व कैलाश बाल्मीकि मौजूद रहे।