Tue. Feb 4th, 2025

राज्यमंत्री ने ओ0डी0ओ0पी0 के अन्तर्गत कालानमक चावल के पैदावार के बारे में संबधित उद्यमियों के साथ की वार्ता..

सिद्धार्थनगर 25 अगस्त 2022

राज्यमंत्री ने ओ0डी0ओ0पी0 के अन्तर्गत कालानमक चावल के पैदावार के बारे में संबधित उद्यमियों के साथ की वार्ता..

सिद्धार्थनगर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उ0प्र0 सरकार रवीन्द्र जायसवाल, तथा राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, उ0प्र0 सरकार सतीश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक,बस्ती परिक्षेत्र बस्ती,आर0के0भारद्वाज, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में ओ0डी0ओ0पी0 के अन्तर्गत कालानमक चावल के पैदावार के बारे में समीक्षा एवं संबधित उद्यमियों के साथ वार्ता की गयी।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उ0प्र0 सरकार रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि जिले में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना की अपार संभावनाये है, यहॉ पर पाली हाउस, वेयर हाउस स्थापना के साथ-साथ कोल्ड स्टोरेज आदि बनवाये जा सकते है। इसके लिए सरकार अनुदान भी देती है। बैठक में राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा उद्योगों की रजिस्ट्री में बैंक गारंटी को लेकर छूट प्रदान की जाती है। 03 साल में उद्योग की स्थापना के बाद यह धनराशि उद्योग विभाग की रिपोर्ट प्राप्त होने के 48 घण्टे के भीतर उद्यमी को वापस कर दी जाती है। कोई भी व्यक्ति अपनी सम्पत्ति अपने बच्चों में मात्र 05 हजार रूपये के स्टाम्प पर हस्तांतरित कर सकता है।

काला नमक धान की प्रोसेसिंग के लिए छोटी मशीन लगाये जिससे छोटे किसानो को फायदा मिले। 50 लाख तक के ऋण पर सरकार द्वारा 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

मंत्री ने चौपाल लगाकर उसमें व्यापारियेां को भी बुलाया और लोगो को शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी दी, जिससे सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सके।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उ0प्र0 सरकार रवीन्द्र जायसवाल,तथा राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, उ0प्र0 सरकार सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र/स्वीकृति पत्र दिया गया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

Related Post