Wed. Mar 19th, 2025

राज्यसभा सांसद ने कपिलवस्तु से बांसी नई रेल लाइन को जोड़ने के लिए रेलमंत्री से किया अनुरोध

blank

सिद्धार्थनगर: 19 मार्च 2025

राज्यसभा सांसद ने कपिलवस्तु से बांसी नई रेल लाइन को जोड़ने के लिए रेलमंत्री से किया अनुरोध

सिद्धार्थनगर: सांसद राज्य सभा बृजलाल ने राज्यसभा में मांग किया कि नई रेल लाइन बांसी से कपिलवस्तु से जोड़ा जाए। राज्य सभा सांसद ने कहा कि कपिलवस्तु में महात्मा गौतम बुद्ध का अस्थि कलश मिला था, जो दिल्ली म्यूजियम में रखा हुआ है, आज बुद्धा राइस के नाम से मशहूर जनपद सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल जो महात्मा गौतम बुद्ध का दिया हुआ प्रसाद है,वह आज भी वहां पर पैदा होता है। हम मुख्यमंत्री उ0प्र योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ कि काला नमक चावल को एक जनपद एक उत्पाद में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि नई रेल लाइन खलीलाबाद, बांसी, बहराइच जिस पर काम चल रहा है। बांसी से कपिलवस्तु की दूरी मात्र 40 किमी है,राज्यसभा सांसद ने कहा कि मेरा रेलमंत्री से अनुरोध है कि बांसी को जंक्शन बनाकर कपिलवस्तु को उससे जोड़ा जाए,जिससे बौद्ध अनुयायियों को वहां जाने में सुविधा मिले। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बौद्ध पर्यटको को कपिलवस्तु जाने में सुविधा मिलेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *