Sat. Feb 1st, 2025

राज्यसभा सांसद बृजलाल ने राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में कांग्रेस को बताया संविधान व दलित विरोधी

blank

सांसद भवन,दिल्ली/दिनांक 28 जून 2024

राज्यसभा सांसद बृजलाल ने राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में कांग्रेस को बताया संविधान व दलित विरोधी

उत्तरप्रदेश के पूर्व डीजीपी व भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद को आज महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में बोलनें का अवसर मिला इसमें मेरा वक्तव्य मुख्यतः कांग्रेस के संविधान विरोधी, दलित- विरोधी और आरक्षण विरोधी रवैये पर आधारित था। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव- 2024 में कांग्रेस पार्टी और उसकी सहयोगी “इण्डी” गठबंधन ने कई फ़र्ज़ी नैरेटिव चलाये कि भारतीय जनता पार्टी यदि तीसरी बार सत्ता में आयी तो संविधान बदल देगी और दलितों के आरक्षण छीन लेगी।सबसे अधिक संविधान विरोधी और दलित विरोधी कांग्रेस पार्टी ही है।

राज्यसभा सांसद बृजलाल ने धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में कहा कि पंडित नेहरू ख़ुद आरक्षण विरोधी थे। कांग्रेस पार्टी के शह और तुष्टिकरण की नीति के कारण, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने आज तक दलितों,पिछड़ों,ग़रीब सामान्यजाति के लोगों को आरक्षण नहीं दिया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अधिनियम ब्रिटिश पार्लियामेंट द्वारा क्रमशः 1916 और 1920 में पारित किए गए थे जो अक्षरशः समान हैं।बीएचयू आरक्षण देती है परंतु एएमयू ने आज तक आरक्षण नहीं दिया। कांग्रेस ने 1981 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक्ट में संशोधन करके दलितों,पिछड़ों का आरक्षण छीन लिया था।

नागरिकता संशोधन अधिनियम में पूरे भारतीय नागरिकता का 70-75% आरक्षण पाकिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित करके भगाए गए दलितों को मिला है जिसका विरोध कांग्रेस, समाजवादी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल,एनसीपी, डीएमके,नेशनल कांफ्रेंस, वामपंथी पार्टिया कर रही है जो सभी “इंडी” गठबंधन के सदस्य हैं। आज यह सभी पार्टियाँ आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी हैं।

Brij Lal IPS Retd.
Member of Parliament (Rajya Sabha)
Dated New Delhi June 28,2024

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed