Mon. Jan 6th, 2025

राज्यसभा सांसद बृजलाल ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू से की शिष्टाचार मुलाकात

blank

दिल्ली- 22 अगस्त 2024

राज्यसभा सांसद बृजलाल ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू से की शिष्टाचार मुलाकात

दिल्ली। पूर्व राज्यसभा सांसद बृजलाल ने आज महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू से शिष्टाचार भेंट किया। उन्होंने सिद्धार्थनगर के बुद्धकालीन काला नमक धान की बालियों से बनी कलाकृति भेंट की जो मेरे खेत में उगाई गई थी। कालानमक धान सिद्धार्थनगर के “ओडीओपी” एक ज़िला, एक उत्पाद” में चयनित है। ये धान की बालियाँ वर्ष 2023 में हमारे खेत में पैदा की गई, जिसे मेरे छोटे भाई ने इन्हें गुथकर यह कलाकृति तैयार की। धान के इन गुच्छों को स्थानीय भाषा में “सिधरी” कहा जाता है. जिसको परंपरागत रूप से बनाया जाता था, लेकिन अब इसका प्रचलन बहुत कम हो गया है। सिधरी को घरों के बरामदे में लटकाया जाता है। यह एक कलाकृति के साथ ही गौरैया के दानें के रूप में काम आती है।

इस पर गौरैया लटक- लटक कर चावल निकाल कर चुगती है। धान की फसल के समय हमारे दोनों भाई नंदलाल और गोविंदलाल धान की “सिधरी” बना कर हर साल हमारे पास लखनऊ भेजते है। यह मेरे ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ाती है। मैं इन्हें अपने बरामदे में लटकाता हूँ जिसे हमारे घर की गौरैया लटक- लटक कर चावल चुगती हैं,मैंने बुद्धकालीन कालानमक धान की बालियों की सिधरी बनवाई और उसे फ्रेम करा कर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू को भेंट किया।

बृजलाल रिटायर्ड मेंबर ऑफ पार्लियामेंट (राज्य सभा) 22 अगस्त 2024

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *