Wed. Feb 5th, 2025

राज्यसभा सांसद बृजलाल ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें स्वालिखित दो पुस्तकें व कालानमक चावल की कलाकृतियां भेंट की.

blank

दिल्ली- दिनांक 18 सितंबर 2024

राज्यसभा सांसद बृजलाल ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें स्वालिखित दो पुस्तकें व कालानमक चावल की कलाकृतियां भेंट की.

रिटायर्ड पूर्व आइपीएस एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल ने
आज उपराष्ट्रपति (भारत गणराज्य) जगदीप धनखड़ से मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी स्वालिखित दो पुस्तकें-“इंडियन मुजाहिदीन” तथा “डेढ़ विश्वा ज़मीन उत्तर- प्रदेश क्राइम फाइल” और बुद्धक़ालीन “काला नमक” धान की बालियों से बनी कलाकृति भेंट किया। राज्यसभा सांसद ने उपराष्ट्रपति महोदय को बताया कि यह धान जनपद सिद्धार्थनगर में अपने खेत में उगाई गई है. और मेरे भाई ने बालियों की कलाकृति बनाई है।

राज्यसभा सांसद ने बताया कि यह बुद्धकालीन धान है जिसकी पुष्टि “पिपरहवा (कपिलवस्तु) में पुरातत्व सर्वेक्षण की 1972 में खुदाई के दौरान मिले कार्बोनाइज्ड चावल के मिलान में प्रमाणित हुई है। उहोंने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर ज़िले हेतु इसे “एक ज़िला,एक उत्पाद” की श्रेणी में शामिल किया है। जिससे इसका उत्पादन का रकबा काफ़ी बढ़ गया है। इसे “बुद्ध ब्रांड राइस” के नाम से निर्यात किया जा रहा है। इसका निर्यात मुख्यतः दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को किया जा रहा है जहाँ भगवान बुद्ध के अनुयाईं हैं।

बृजलाल “रिटायर्ड” आईपीएस /मेंबर ऑफ पार्लियामेंट (राज्य सभा)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464