सिद्धार्थनगर: 02 जनवरी 2024
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में अष्टम वेतन आयोग के गठन एवं पुरानी पेंशन बहाली सहित संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर हुई बैठक
सिद्धार्थनगर: अष्टम वेतन आयोग के गठन पुरानी पेंशन बहाली सहित संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित विभिन्न कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा सिद्धार्थनगर की एक बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी बैठक की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार जायसवाल तथा संचालन जिला मंत्री राजेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा जनपद अध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी रहे।
एडीओ आईएसबी सुजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि 01जनवरी 2026 को अष्टम वेतन आयोग लागू होना है लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने अष्टम वेतन आयोग का गठन नहीं किया है जिसके संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद माह जनवरी में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेरमण त्रिपाठी ने बताया की पुरानी पेंशन व्यवस्था हर हाल में बहाल होनी चाहिए कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकरन गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में पुरानी पेंशन पाने वाले सभी कर्मचारी अधिकारी शिक्षक सेवानिवृत्त हो जाएंगे तब केवल NPS वाले अधिकारी कर्मचारी रह जायेंगे तब पुरानी पेंशन बहाली हो पायेगी।
उक्त कार्यक्रम में मंडल मंत्री कलीमुज्जफर, राजस्व संग्रह अमीन संघ के मंडल अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद मिश्र, प्रयोगशाला सहायक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दयानंद मणि त्रिपाठी,सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार गौतम, ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिला प्रभारी सदानंद यादव, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिला मंत्री कैलाश मणि त्रिपाठी सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ,विकास भवन कर्मचारी संघ के इंद्रजीत यादव राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार दूबे राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिला मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव,सुधाकर मिश्रा, अरुण सिंह, इंद्रसेन सिंह, ग्राम रोजगार सेवक संघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सहित लगभग 25 कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष/मंत्री तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे।