Fri. Mar 28th, 2025

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की हुई समीक्षा बैठक

सिद्धार्थनगर 23 अगस्त 2023

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में जिला कल्याणएवं संरक्षण समिति की हुई समीक्षा बैठक

blank blank

सिद्धार्थनगर। अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ0 देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन की उपस्थिति में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ0 देवेन्द्र शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अध्यक्ष द्वारा कन्या सुमंगला योजना तथा बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गयी। डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने निर्देश दिया कि पात्र लाभार्थियों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाये।

जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय के 100 मीटर के आस-पास नशीले पदार्थ, धूम्रपान आदि की दुकाने संचालित न हों। उन्होने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर नेपाल बार्डर से सटा है जिसके कारण बच्चों की तस्करी रोकने की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। सहायक श्रमायुक्त सुमन सिंह को निर्देश दिया कि किसी भी दुकान पर नाबालिग बच्चों द्वारा कार्य न लिया जाये इसके तहत छापेमारी की कार्यवाही की जाये।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यू सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, सहायक श्रमायुक्त सुमन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post