Thu. Apr 3rd, 2025

राज्य सभा सांसद बृजलाल ने वक्फ संशोधन 2025 विधेयक बिल पर निचले सदन में बोलते हुए कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार

blank

दिल्ली 03 अप्रैल 2025

राज्य सभा सांसद बृजलाल ने वक्फ संशोधन 2025 विधेयक बिल पर निचले सदन में बोलते हुए।कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार

वक़्फ़ संशोधन बिल-2025” पर राज्यसभा सांसद बृजलाल ने सदन में बताया सबको न्याय देनें वाला है अधिनियम

राज्य सभा सांसद बृजलाल ने कहा कि कांग्रेस ने वक़्फ़ बोर्ड को इतनी शक्तियां दे दी कि बोर्ड भी उनका होगा, ट्रिब्यूनल भी उनका होगा, लोग भी उनके होंगे, निर्णय भी वही देंगे, मनमानी भी इन्ही की होगी..

दिल्ली: राज्य सभा सांसद बृजलाल ने आज राज्यसभा में मुख्य रूप से ऐतिहासिक “वक़्फ़ संशोधन बिल-2025” पर बोलते हुए कहा कि इस पर मुझे स्पीकर द्वारा बात रखने का अवसर दिया गया,उन्होंने कहा कि यह अधिनियम सबको न्याय देनें वाला है,कांग्रेस ने 1995 में “वक़्फ़ एक्ट-1995” बनाया जिसके धारा-40 में प्रविधान किया कि यदि प्रदेश के मुस्लिम वक़्फ़ बोर्ड को लगता है कि कोई संपत्ति उनकी है तो वह उस पर कब्जा ले लेगा। पीड़ित व्यक्ति न तो तहसील,न जिले पर डीएम से फ़रियाद कर सकता है। वह सिविल जज से लेकर जिला जज के न्यायालयों में मुक़दमा भी नहीं कर सकता क्योंकि कांग्रेस ने क़ानून बनाकर वक़्फ़ बोर्ड के निर्णय को अंतिम मान लिया। पीड़ित व्यक्ति केवल “ वक़्फ़ ट्रिब्यूनल” में फ़रियाद कर सकता था जिसमें निर्णय देनें वाले भी मुस्लिम ही थे।

राज्य सभा सांसद बृजलाल ने कहा कि कांग्रेस ने वक़्फ़ बोर्ड को इतनी शक्तियां दे दी कि बोर्ड भी उनका होगा, ट्रिब्यूनल भी उनका होगा, लोग भी उनके होंगे, निर्णय भी वही देंगे, मनमानी भी इन्ही की होगी। प्रदेश स्तर पर ट्रिब्यूनल के निर्णय के खिलाफ वह हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट जा सकता है जहाँ वह केवल रिवीजन दाखिल कर सकता है जिसमें कोई गवाही नहीं होगी, कोर्ट ट्रिब्यूनल के निर्णय को देखकर निर्णय देगा। उन्होंने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड के पास 1913 से 2013 (100 वर्ष) में इनके पास 18 लाख एकड़ ज़मीन थी जो 2014 से 2024 तक (मात्र 10 वर्ष) में यह संपत्ति बढ़कर 39 लाख एकड़ हो गया।2014 का चुनाव आने वाला था, कांग्रेस ने आचार संहिता लागू होने के दो दिन पहले रातों-रात दिल्ली की 123 संपत्तियां दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड को दे दी।

राज्य सभा सांसद बृजलाल ने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड में केवल अभिजात वर्ग के सैयद, शेख, पठान,का ही कब्जा रहा। दलित से मुसलमान बने डफाली, नट, मुस्लिम बंजारा, ललबेगी (भंगी) रंगरेज,मुस्लिम धोबी, नाई, मोची,भिस्ती,जोगी,आदि इस वक़्फ़ बोर्ड में नहीं रखा गया, भले ही वे सनातन छोड़कर मुसलमान बने थे। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने दलितों को चेतावनी दी थी कि वे मुसलमान बनकर केवल मुसलमानों की संख्या बढ़ायेंगे,उनकी हालत आज बद से बदतर हो गई है।

राज्य सभा सांसद ने सदन में बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाई गई अधिनियम में ग़रीब मुसलमानों, पिछड़े मुसलमानों, महिलाओं को उनका हक़ मिलेगा और उन्हें वक़्फ़ बोर्ड में भी उन्हें जगह मिलेगी।अब ऐसा क़ानून बन रहा है जिससे कुलीन वर्ग के मुसलमान वक़्फ़ के नाम पर हिंदुओं की ज़मीनें हड़प नहीं कर पाएंगे।

बृजलाल रिटायर्ड आइपीएस,मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट राज्य सभा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *