ब्रेकिंग न्यूज़
दिनाँक-01-08-020
राधजानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बकरीद पर लोगों ने घरों में पढ़ी नमाज, वहीं लखनऊ के ईदगाह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ी गई नमाज
राधजानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बकरीद पर लोगों ने घरों में ही नमाज पढ़ी। वहीं लखनऊ के ईदगाह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज पढ़ी गई। शहर में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही।
बता दें कि पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन के कारण पहले से ही प्रदेश में हाईअलर्ट है। बकरीद, रक्षाबंधन और भूमि पूजन के आयोजन के कारण शहर में जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
हालांकि, कोरोना व लॉकडाउन के कारण बकरीद का उल्लास कम ही नजर आया। लोग कम ही घरों से बाहर निकले। बता दें कि इस संबंध में धर्मगुरुओं ने पहले ही अपील की थी कि सभी मुस्लिम समाज के लोग घरों में ही नमाज पढ़ें।
ईदगाह पर इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सभी को नमाज पढ़ाई। इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा।
शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने अपने घर पर परिजनों संग नमाज पढ़ी।
शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षकर्मी तैनात रहे और बाहर निकलने वालों से बातचीत कर उन्हें घर वापस जाने के लिए कहते रहे।
अलग-अलग जिलों में भी यही हाल रहा और लोगों ने घरों के अंदर नमाज पढ़ी।
*{News India 17} updates*