ब्रेकिंग न्यूज़/अयोध्या
दिनाँक-03-08-020
राममंदिर के आंदोलन में सक्रिय भूमिका में अग्रणी रहने वाले (फायर ब्राण्ड नेता) विनय कटियार रामजन्म भूमि पूजन मे शामिल होने अयोध्या पहुंचे
विनय कटियार ने कहा- मेरा जन्म अयोध्या, काशी और मथुरा के लिए ही हुआ है। राम मंदिर आंदोलन के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार अयोध्या पहुंच चुके हैं और अब राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होने की तैयारी में हैं. विनय कटियार के तेवर में जरा भी कमी नहीं आई है और अब राम जन्मभूमि मंदिर के बाद वह काशी और मथुरा की बात कर रहे हैं. *विनय कटियार बोले- विचार करेंगे कि पहले काशी लेना है या मथुरा*
आजतक से खास बातचीत करते हुए विनय कटियार ने कहा कि मैंने राम मंदिर के लिए हर फ्रंट पर आंदोलन किया. काफी संघर्षो के बाद हम आज यहां तक पहुंचे हैं. मुलायम सिंह यादव ने गोलियां चलवाईं, लेकिन हम रुके नहीं. पूरा श्रेय करोड़ों कार्यकर्ताओ के साथ आरएसएस और साधु संतों को जाता है.
विनय कटियार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं थे, तभी से लगे रहे. काफी प्रसन्नता है कि वो (पीएम मोदी) आ रहे हैं. पीएम के अयोध्या दौरे को लेकर कुछ लोग कुत्ते की तरह भौंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि के बाद अब मथुरा और काशी बाकी है.
विनय कटियार ने कहा कि हम सब मिल बैठकर विचार करेंगे कि पहले काशी लेना है या मथुरा. बीजेपी ने राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत नहीं की थी बल्कि सहयोग किया था. उन्होंने कहा कि मेरा जन्म अयोध्या, काशी और मथुरा के लिए ही हुआ है. हम आंदोलन के लिए जेल भी गए, लेकिन हम न झुके और न डरे.
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया से राजन द्विवेदी की रिपोर्ट—–)