Wed. Jan 8th, 2025

राममंदिर भूमिपूजन में शामिल होने वाले सभी मेहमानों का कोराना परीक्षण कराया जाएगा उसके बाद ही अंदर जाने दिया जायेगा

ब्रेकिंग न्यूज़/अयोध्या
दिनाँक-03-08-020

राममंदिर भूमिपूजन में शामिल होने वाले सभी मेहमानों का कोराना परीक्षण कराया जाएगा उसके बाद ही अंदर जाने दिया जायेगाblank

रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद ही उन्हें भूमिपूजन कार्यक्रम का हिस्सा बनने दिया जाएगा।

*बैठक के बाद सीएम हनुमानगढ़ी का भी जायजा लेंगे*
सीएम योगी अधिकारियों से बैठक करने के बाद हनुमानगढ़ी का जायजा लेने के लिए जाएंगे।

*आडवाणी और जोशी भी दिखेंगे एलईडी स्क्रीन पर*
एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के भी शामिल होने की संभावना है।

यजमान बने तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरी
राम मंदिर भूमि पूजन के पहले पूजन स्थल पर आज यानी तीन अगस्त से पंचांग पूजन शुरू हो गया है। गौरी गणेश के पूजन के साथ ही राम मंदिर के भूमि पूजन का तीन दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को सुबह 9 बजे से राम जन्मभूमि परिसर में प्रारंभ हुआ। पहले दिन  अनुष्ठान के यजमान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरी बने।

सीएम योगी ने निरीक्षण के बाद शुरू की समीक्षा बैठक
योगी आदित्यनाथ ने रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण लेने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी है।

*सीएम योगी की अधिकारियों से वार्ता जारी*

सीएम योगी ने पंडाल के अंदर का जायजा ले लिया है और अब वो बाहर आकर अधिकारियों से बात कर रहे हैं।

*आज शाम को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की प्रेसवार्ता राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की प्रेसवार्ता आज शाम 4:00 बजे आयोजित की गई है।* कारसेवकपुरम में इस प्रेसवार्ता का आयोजन किया जाएगा और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राम मंदिर के भूमि पूजन व प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जानकारी देंगे

*सीएम थोड़ी देर में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे*
सीएम योगी अयोध्या पहुंच चुके हैं और यहां तैयारियों का जायजा लेने के बाद वो अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सबसे पहले उन्होंने हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद खुद पैदल चलकर एक-एक चीज की जानकारी ली।
*सीएम योगी ले रहे हैं तैयारियों का जायजा*
सीएम योगी पांच अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों का जायजा ले रहे हैं। इस संबंध में वो अधिकारियों से भी बात कर रहे हैं और उन्हें निर्देश दे रहे हैं।

*सीएम योगी की अपील, सभी श्रद्धालुजन घर पर दीप जलाएं*
सीएम योगी आदित्नाथ ने ट्वीट करके सभी श्रद्धालुजनों से घर पर दीप जलाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा-
अवधपुरी प्रभु आवत जानी।
भई सकल सोभा कै खानी।।
कई शताब्दियों की प्रतीक्षा अब पूर्ण हो रही है, व्रत फलित हो रहे हैं, संकल्प सिद्ध हो रहा है।
सभी श्रद्धालुजन घर पर दीप जलाएं।
श्रीरामचरितमानस का पाठ करें।
प्रभु श्री राम का आशीष सभी जनों को प्राप्त होगा।

*सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या*
सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। आज शुरू हुई पूजा में वो हिस्सा लेंगे और इसके साथ ही अफसरों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। करीब चार घंटे तक अयोध्या में रहेंगे।

*श्रीरामचरितमानस का संकल्पित अखंड रामायण पाठ शुरू होगा*
पांच अगस्त को पीएम मोदी मुख्य पूजन करेंगे। इसी क्रम में मंदिर-मंदिर अनुष्ठान शुरू होगा। इस अनुष्ठान के अन्तर्गत सभी मंदिरों में श्रीरामचरितमानस का संकल्पित अखंड रामायण पाठ शुरू होगा। इसकी पूर्णाहुति चार अगस्त को होगी।

*साकेत पीजी कॉलेज में उतरेगा प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर*
अयोध्या के साकेत पीजी कॉलेज में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। इसको लेकर सोमवार को सुबह से एक हेलीकॉप्टर उतार कर रिहर्सल की जा रही है। यहां तीन हेलीपैड बने हैं। सभी पर बारी-बारी से हेलीकॉप्टर उतारकर तैयारी परखी जा रही है।
छोटी देवकाली मंदिर में  ट्रस्ट के सदस्य ने की पूजा
अयोध्या के छोटी देवकाली मंदिर में ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा ने पूजा की।

*कल 12:30 पर अयोध्या पहुंचेंगे बाबा रामदेव*
योग गुरु बाबा रामदेव कल 12:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। हनुमानगढ़ी के महंत के आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

*आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी कार्यक्रम में भाग लेंगे*
अयोध्या केस में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी भूमि पूजन का आमंत्रण भेजा गया है। लेकिन इसमें खास बात है कि इस आमंत्रण पत्र में लिखा है कि *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।* श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तरफ से भेजे गए इस आमंत्रण पत्र में लिखा गया है “श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन और कार्यारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर कमलों के द्वारा होगा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे।”

(लखनऊ से न्यूज़ इंडिया संवाददाता राजन द्विवेदी की रिपोर्ट—)

Related Post