Sun. Mar 9th, 2025

रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा राममंदिर -भाग्यश्री चौधरी

रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा राममंदिर -भाग्यश्री चौधरीblank

*महराजगंज* जिले में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्याय प्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है। उक्त बातें सांसद पंकज चौधरी की धर्मपत्नी भाग्यश्री चौधरी ने अयोध्या में करोड़ो देशवासियों के आस्था के केंद्र प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण में 51/हज़ार का सहयोग देते हुए कहा,’मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा।भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में राम मंदिर का निर्माण शामिल रहा है। साथ ही राजनीति के केंद्र में भी यह मुद्दा पिछले तीन दशकों से है। सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में इस दशकों पुराने विवाद का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया। इस मंदिर निर्माण के लिए पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया था। उन्होंने कहा कि भगवान प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण में एक ईंट हमारे परिवार की भी लगेगी। यह राम मंदिर का निर्मण नहीं राष्ट्र मंदिर का निर्माण हो रहा है। श्रीराम प्रभु भारत की पहचान हैं। यह सौभाग्य है कि मंदिर का निर्माण जन-सहयोग से प्रारंभ हो रहा है,और उसमें हमें भी अपना योगदान देने का सौभाग्य मिला। इस दौरान नगर प्रचारक अवनीश,भाजपा जिला मंत्री आशुतोष शुक्ल, नगर अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र, भाजयूमो जिला मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, नीरज कश्यप, इंजीनियर विवेक गुप्ता, शिवकांत, रमेश विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)

Related Post