*प्रेस विज्ञप्ति:-*
*राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ*
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पाठकजी ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से कहा कि तमाम किसान संगठनों को देश हित मे अपना किसान आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए

आज दिनांक 31 एक 2021 को राष्ट्रीय किसान एवं मजदूर संघ एक बैठक वर्चुअल (गूगल) मीटिंग के माध्यम से किया गया, जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए उपस्थित उक्त बैठक में की संचालन संजय सिन्हा राष्ट्रीय महासचिव एवं अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पाठक जी द्वारा किया गया ।
अजय पाठक द्वारा अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया गया कि जो किसान आंदोलन के अंतर्गत 26 जनवरी को लाल किले पर घटना घटी वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है किसान नेताओं को पूरे बिल को पूर्णता समाप्त करने की मांग उचित नहीं प्रतीत होती है, बल्कि कुछ बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता है, उन बिंदुओं पर सरकार से वार्ता कर उसका समाधान निकाला जा सकता है, साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पाठकजी द्वारा कहा गया की किसान संगठनों को अपना किसान आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि इस आंदोलन में कुछ अराजक तत्व एवं ऐसे लोग शामिल हो गए हैं जो देश हित में विचार नहीं कर रहे ऐसे लोगों को देखते हुए इस आंदोलन को समाप्त कर केंद्रीय नेतृत्व केंद्र सरकार से बैठक कर समस्या का हल निकाल लिया जाना चाहिए,और इस आंदोलन को समाप्त कर देना चाहिए आंदोलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश पांडे राष्ट्रीय महासचिव निरंजन जी राष्ट्रीय महासचिव मनोज तिवारी जी, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राकेश कुमार पाठक जी, प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली ओम शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ पांडे, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के सम्मानित कार्यकर्ता व सदस्यगण शामिल हुए।
(राष्ट्रीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाठक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया)