राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चौरी-चौरा घटना के 100 वर्ष पूरे होने पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को किया शत् शत् नमन….

चौरी-चौरा घटना के 100 वर्ष पूरे होने पर मां भारती की स्वतंत्रता के पुण्य लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को शत् शत् नमन….
मां भारती के चरणों में अपने रक्त से सिंचित कर आजादी के मतवालों ने नयी क्रांति का ऐलान किया जलियांवाला बाग में निर्मम और क्रूर कृत्य किया उसी का प्रतिफल चौरी चौरा हुआ ।
आज के वर्तमान युवा पीढ़ी को चौरी चौरा के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए ये सर्वोच्च बलिदान ही भारत को महान रास्ता दिखाया है आज भारत उन वीर शहीदों का सम्मान करता है,मैं उन वीर शहीदों के चरणों में कोटि-कोटि नमन शत-शत प्रणाम करता हूँ।
*वंदेमातरम् जय हिन्द जय भारत*
*अजय पाठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान एवं मजदूर संघ*
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)