उत्तरप्रदेश
सम्भल 10/06/020
राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के राष्ट्रिय अध्यक्ष गौपीठाधीश्वर श्यामाचार्य जी महराज ने सम्भल तहसील के औरंगपुर सिलैटा में बन रहे सरकारी गौशाला का किया निरीक्षण J
आज दिनांक 10-6-2020 को जनपद संभल तहसील चंदौसी के ब्लाक पंवासा मे औरंगपुर सिलैटा में संचालित सरकारी गौशाला का निरीक्षण राष्ट्रीय गौरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ पीठाधीश्वर स्वामी श्यामाचार्य जी महाराज व सभी संभल पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया इस अवसर पर तहसील चंदौसी से उपजिलाधिकारी जी भी पहुंच गए हालात ठीक नही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी को फोन किया गया हालात यह हैं एक गौशाला में गौवंश को भर पेट भोजन नहीं मिल रहा है। यह सभी को ज्ञात हैं दूसरी वडी समस्या है प्रत्येक गौवंश के शरीर में 1000 से ज्यादा किल्ली चिपकी होने के कारण गौ वंश मर रहें हैं उपजिलाधिकारी को दिखाया गया यह प्रशासनिक कर्मचारियों वह विशेष कर पशुपालन विभाग की लापरवाही के कारण हो रहा है आज एक नन्दी की मृत्यु का यही कारण है ग्राम प्रधान मौके पर उपस्थित नहीं हुए उपजिलाधिकारी दीक्षित ने तत्काल व्यवस्था सुधारने का आस्वासन दिया है इस अवसर पर मेरठ प्रांत अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष कवित शास्त्री जिला भू प्रकाश राणा जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार जिला गोरक्षा प्रमुख हरिश्चंद्र तहसील अध्यक्ष जयलाल सूरजभान व भारी संख्या में पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर निर्णय लिया है सभी गौशालाओं का निरीक्षण किया जाएगा। गौ संरक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मुख्य प्राथमिकता भी है।