राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 गौपीठाधीश्वर श्यामाचार्य जी महाराज ने शाहजहांपुर की ब्लॉक भावल खेड़ा गौशाला का किया औचक निरीक्षण, कई तरह की

मिली खामियाँ
आज राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 गौपीठाधीश्वर श्याम आचार्य जी महाराज ने शाहजहांपुर की ब्लॉक भावल खेड़ा की सल्लिया गौशाला का निरीक्षण किया जहां पर पहुंचने पर पाया गया कि पूरी गौशाला में गोवंश के अवशेष बिखरे पड़े हुए थे,और एक स्थान पर बाकायदा एक बोरा भरकर गौशाला मे गोवंश की हड्डियां जमा की गई हुई थी जिससे काफी कुछ संदिग्ध लग रहा था। गौशाला में गौमाता के पीने वाली पानी की टंकियों में पिछले काफी दिनों से सफाई तक नहीं हुई थी, पानी की टंकी के अंदर मरी हुई छिपकलीया पड़ी हुई थी,काफी ज्यादा मिट्टी की मोटी परत और हरी काई भी जमा हुई थी।
बाउंड्री दीवाल के एक कोने के पास गोवंश के खुर और सींग भी पॉलीथिन की बोरियो में पड़े हुए मिले, संबंधित क्षेत्रीय एस.डी.एम साहब को सूचना की गई एवं संबंधित थाना रोजा में सूचना दी गई यहां पर एसडीएम साहब ने आकर खुद मूयाना किये, जिसकी शिकायत उनसे इसकी शिकायत की गई है कि गौशाला की काफी ज्यादा अव्यवस्था चल रही है,आगे चलकर इसमें कुछ भी हो सकता है जो कि जांच का विषय है।
राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राजीव कुमार अरोड़ा शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता जिला संयोजक प्रभाकर वर्मा, निर्विकल्प द्विवेदी,रोहित गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशांक प्रताप सोमवंशी, नगर नगर अध्यक्ष सौरभ राजपूत, सचिन, सैनी,रिंकू, ओमकार आदि मौजूद रहे।
( *राष्ट्रीय गौ रक्षक दल शाहजहांपुर के दीपक गुप्ता द्वारा प्रेस विज्ञप्ति*)
( *राष्ट्रीय गौरक्षकदल मीडिया प्रभारी उत्तरप्रदेश विजयकुमारमिश्रा*)