सिद्धार्थनगर 28 नवम्बर 2020
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला मु0वि0अधि0 की अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जिला ग्राम्य विकास संस्थान, बस्ती के तत्वाधान में सतत विकास लक्ष्य विषयक एक दिवसीय कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में लोहिया कलाभवन में सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यशाला में सतत विकास लक्ष्य वर्ष 2030 तक गरीबी के सभी आयामों को समाप्त करने के लिए एक साहसिक और सार्वभौमिक है जो सबके लिए एक समान न्यायपूर्ण और सुरक्षित विश्व की सृष्टि करेगा। सतत विकास लक्ष्य के अन्तर्गत सब जगह गरीबी का इसके सभी रूपों में अंत करना, भुखमरी समाप्त करना, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण हासिल करना तथा सतत कृषि को बढ़ावा देना, स्वस्थ्य जीवन सुनिश्चित करना। सतत विकास लक्ष्य को सफल बनाने हेतु 16 नोडल अधिकारी बनाये गये है। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्गत ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागवार लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। आवंटित लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करे। सतत विकास लक्ष्य का आयोजन दी0द0उ0राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बक्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा किया गया था।
इस कार्यशाला में उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपकृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिलास कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञानप्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, लीड बैंक अधिकारी ओमप्रकाश अगहरि, जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय, समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।
(News 17 india एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)