राष्ट्रीय जेंडर आधारित हिंसा व बाल तस्करी रोकने के लिये आदर्श विद्यालय बढ़नी में संयुक्त टीम के द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया
“राष्ट्रीय जेंडर अभियान और बाल तस्करी रोकने के लिये थाना ढ़ेबरुआ पुलिस, एसएसबी, प्लान इंडिया समूह की संयुक्त टीम द्वारा आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बढ़नी में कार्यक्रम आयोजित कर बाल तस्करी रोकने के लिये छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया”
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय जेंडर अभियान और बाल तस्करी रोकने के लिये थाना ढ़ेबरुआ पुलिस,एसएसबी, प्लान इंडिया समूह की संयुक्त टीम द्वारा आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बढ़नी में कार्यक्रम आयोजित कर बाल तस्करी रोकने के लिये जागरूक किया गया । सभी के सहयोग से ख़त्म होगी जेंडर आधारित हिंसा और इसकी शुरुआत हमे अपने घर से शुरू करनी होगी यह बाते गाँधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य ने प्लान इंडिया द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान में साझा की । जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ व बाल विवाह रोकने के लिये प्लान इंडिया के द्वारा गाँधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बढ़नी में बालिकाओं ने एक नाटक का मंचन करके सभी छात्र/छात्राओं को जागरूक किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में बाल विवाह व बाल तस्करी रोकने के लिये जागरूकता पैदा करना था ।
इस दौरान प्लान इण्डिया ने बच्चों को प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट के बारे मे बताया कि हम मानव तस्करी व बाल संरक्षण के लिये बढ़नी ब्लाक के सीमाई क्षेत्र में कार्य कर रहे है । ढेबरुआ थाने की महिला कांस्टेबल श्रीयंका ने बालिकाओं को मिशन शक्ति व हेल्पलाइन नम्बरो 112, 1090, 1098, 1930 के बारे जानकारी दी तथा इन मुद्दों से निपटने के लिये आप सभी को शिक्षित व जागरूक होने की जरूरत है ।
इस कार्यक्रम में एसएसबी 50वीं बटा0.से अजय रॉय, ढेबरुआ थाने से महिला कांस्टेबल श्रियंका सिंह, पुलिस चौकी बढ़नी से आरक्षी, प्रधानाचार्य गाँधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज विजय कुमार वर्मा, प्लान इण्डिया से जिला समन्वयक प्रसून शुक्ला, शिवनंदन यादव, नेहरू युवा केंद्र व बिंदिया, मंतसा,सीमा, मुस्कान आदि छात्र/छात्रायें व शिक्षक उपस्थित रहे ।