Thu. Feb 6th, 2025

रा0पं0रा0 प्र0सं0 के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने पानी की टंकियों की टोंटी व पाइप रिपेयरिंग के लिए पंचायतीराज मुख्यसचिव को लिखा पत्र

रा00 प्र0सं0 के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने पानी की टंकियों के टोंटी व पाइप लाइन रिपेयरिंग के लिए पंचायतीराज मुख्यसचिव को लिखा पत्र

blank blank

राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने पंचायतीराज मुख्यसचिव को पत्र लिखकर गाँवो में बनी टंकियों की पाइप लाइन की मरम्मत करवाने व टोटियों आदि की कार्यदायी संस्था से मरम्मत करवाने हेतु…

1) स्वच्छ पेयजल योजना) के तहत वर्षो पूर्व पानी की टंकियों में पाइप लाइन व टोंटी की क्वालिटी बहुत खराब प्रयोग की गई थी,उसको ठीक करवाने हेतु आगे भी आपसे अनुरोध पत्र व्यवहार के द्वारा किया गया था….

3) पानी की टंकियों व पाइप लाइन की व्यवस्था क्षतिग्रस्त एवम दयनीय हालत में है,जब तक विद्युत आपूर्ति रहती है तब तक पानी इधर उधर बहकर बर्बाद हो जाता है,पूरे प्रदेश में यही हालत है…..

4) आपसे सादर अनुरोध है कि कृपया युद्ध स्तर पर कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों द्वारा ठीक करवाने की कृपा करें, एवम कार्य पूरा हो जाने पर कृत कार्यवाही से संगठन को अवगत करवाने की कृपा करें….

सादर प्रेषित:-
राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय…

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464