राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के.के पाण्डेय ने मुख्य सचिव उत्तरप्रदेश शासन को निम्न विन्दुओ के मांगो को लेकर दिया प्रार्थनापत्र..
विषय :- उत्तरप्रदेश की 59073 ग्राम पंचायतों की तरफ से पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन उत्तरप्रदेश द्वारा की जा रही विभिन्न मांगों के सम्बंध में…
1) राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन उ0प्र0 शासन से यह मांग करता है कि ग्राम प्रधानो को कम से कम 15000/- मानदेय दिया जाए,इसके लिये अलग से मद स्थापित किया जाए,और यह 15000/-की मानदेय धनराशि प्रधान के निजी अलग खाते में भेजा जाए,
2) ग्राम पंचायतों को दश लाख रुपये तक के कार्य कराने के लिए वित्तीय या प्रशासनिक अधिकार मिले,ताकि कार्यो में गतिशीलता बनी रहे,समय से कार्य पूरा हो,अनावश्यक भागदौड़ वाल श्रम न करना पड़े.।
3) आवश्यक कार्यो के लिए ग्रामप्रधान विवेकाधीन कोष हो ।
4) ग्रामप्रधानों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो,तथा ग्राम प्रधान के निकटतम संबंधी को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए,इस कार्य के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर शिविर लगाया जाए,जिससे सारी आवश्यकता एक ही जगह पर पूरी हो जाये।
*******************************************
5) ग्रामप्रधान को एक सहयात्री के साथ रोडवेज में निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा हो,तथा परिचय के लिए प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य हो ।
6) टोलनाकों पर भी ग्राम प्रधान की गाड़ी को बिना शुल्क लिए जाने दिया जाए ।
7) ग्राम प्रधान के कार्यकाल में किसी भी कारण से उसकी मृत्यु होने पर 25 लाख का बीमा मिले,यदि प्रधान की हत्या हो जाये तो उसे 50 लाख का मुआवजा दिया जाए
[07/07, 10:47 am] Vijay Kumar Mishra: 8) ग्राम पंचायतों को शासन/सरकार/भारत सरकार द्वारा दिये गए सभी मदों के धन का ग्रामपंचायतों की स्वीकृति से हो ।
9) राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन उ0प्र0 को पूर्व की भांति कार्यालय विधायक आवास निःशुल्क आवंटित हो,दो विधायक आवास या एक मंत्री आवास निःशुल्क दिया जाए,उ0प्र0 की 59073 ग्राम पंचायतों का प्रश्न है ।
10) ग्रामपंचायतों को सहसचिव उचित मानदेय पर दिया जाए ।
11) ग्रामपंचायतों को एक कंप्यूटर और एक कंप्यूटर ऑपरेटर दिया जाए ताकि ग्रामपंचायतों का कार्य सही तरह से हो,
राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन उ0प्र0 के तरफ से अनुरोध है कि उपरोक्त मांगो को स्वीकार करने की कृपा करें , 59073 ग्राम पंचायत के प्रधान आपके सदैव आभारी रहेंगे….
प्रेस विज्ञप्ति:-
राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय उ0प्र0….