Thu. Feb 6th, 2025

राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेयजी ने पंचायतीराज राज मुख्य सचिव को लिखा पत्र

राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेयजी ने पंचायतीराज राज मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दिया सुझाव

blank blank blank blank blank blank

1) ग्रामसभाओं में मय ट्री गार्डन के कम से कम आठ (8) फिट लंबे फलदार बृक्ष लगाने हेतु..

2) विगत वर्ष रिकार्ड बृक्षारोपण किया गया था इस सराहनीय कार्य के लिए आपको बहुत बहुत बधाई एवम साधुवाद..

3) विगत वर्ष जो वृक्षारोपण किया गया था उसमें से अधिकांश पौधे छोटे थे,वृक्षारोपण में धन,परिश्रम,समय सबकुछ लगता है,अतः यह आवश्यक है कि न ज्यादे तो 70% पौधे बड़े होकर पेड़ बने और उसका लाभ मिले। पीपल,बरगद,नीम,पाकड के अलावा ज्यादे ऑक्सीजन देने वाले पौधों का पौधरोपण जरूर हो..

4) वृक्षारोपण होने के 06 माह बाद में समीक्षा हो कि उसमें से कितने पौधे जीवित हैं,दिखावे के लिए कराए गए वृक्षारोपण जनहित में नही है इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत है ।

5) पौधे का वृक्षारोपण भले ही कम हो लेकिन उसमें से कम से कम न ज्यादा तो 70% पौधे सुरक्षित हों इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए ।

*****************************************************
6) वर्तमान समय मे प्रदेश में जितने भी कच्चे पक्के ग्रामीण तथा नगरीय तालाब हैं,उन्हें यथाशीघ्र अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय,तथा उनकी खुदाई करवाकर और गहरीकरण किया जाए। उनके ऊपर लेट आउट लेट बनाकर चौड़ा मेड़बंदी करवाकर उस पर छायादार एवम फलदार पेड़ का वृक्षारोपण किया जाए ।

7) विगत वर्ष तालाबो का सृजन न के बराबर कार्य हुआ है इसलिए लिखित या बिना लिखित जो भी तालाब हैं उन्हें पट्टा मुक्त,अतिक्रमण मुक्त करने हेतु तत्काल आदेशित करने की कृपा करें ।

8) साथ मे नगरीय या ग्रामीण इलाके के तालाबो की गहरी खुदाई करवाकर चारो तरफ ऊंची मेड़बंदी कराकर उसपर इन लेट/आउट लेट बनवाने का कार्य शुरू करें,

9) उक्त खुदाई किये गए तालाब के किनारे बने हुए चौड़े मेड़बन्दी पर वृक्षारोपड़ करवाकर तालाबो से सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए ताकि प्रदेश में वाटर रिचार्ज सिस्टम और पर्यावरण दोनों का संतुलन बना रह सके।

*****************************************************
10) प्रदेश में शीघ्रातिशीघ्र क्षेत्रीय युवा कल्याण एवम प्रा0वि0द0 अधिकारियों की तैनाती करवाकर सक्रिय ढंग से युवक मंगल दल का गठन करके प्रथम चरण में युवक मंगल दलों तथा प्रा0वि0द0 के वालंटियर्स से फलदार वृक्षारोपण हेतु अभियान चलाया जाए।

11) प्रदेश के समस्त जिलों में तैनात युवा कल्याण एवम प्रा0वि0द0 अधिकारियों की देखरेख में तालाबो,परती भूमि,चरागाहों,नदियों, तालाब झीलों के किनारे लम्बे छायादार, फलदार पौधों का वृक्षारोपड़ अच्छी किश्म के पौधरोपण का कार्य प्रथम चरण में करवाना सुनिश्चित किया जाये।

12) युवक मंगल दलों को निःशुल्क पौधा मुहैया करवाया जाए,यह व्यवस्था सन1985 के लगभग से है,इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करें,ताकि इनकी देखरेख में पौधे जीवित रहें।उक्त कार्यवाही से संगठन को अवगत भी कराएं।

******************************************************
13) राष्ट्रीय पंचायतीराज संगठन की यह भी मांग है कि ग्राम पंचायतों में एक सह-सचिव एवम एक कॉम्प्यूटर ऑपरेटर स्व-विवेक से तैनाती का अधिकार तथा उसके लिए संबंधीत वजट भी प्रदान किया जाए।

14) गाँवो के अंदर चौमुखी विकाश एवम राष्ट्रीय कार्यक्रमो की संचालन को लेकर ग्रामपंचायतों के कार्य मौजूदा समय पर बढ़ गए हैं।

15) सचिवों की कम संख्या को देखते हुए अब यह अतिआवश्यक हो गया है कि ग्रामसभाओं में एक सह-सचिव दिया जाए,उसके साथ एक कॉम्प्यूटर सेट और एक कॉम्प्यूटर ऑपरेटर भी दिया जाए।

16) उपरोक्त व्यवस्था देने से ग्राम पंचायतों का कार्य चाक चौबन्द रहेगा,और साथ मे 20 हजार बेरोजगार युवावों को अर्धरोजगर भी मिल जाएगा। इसका चयन ग्रामपंचायतों के चयन के बराबर हो।

17) उपरोक्त अर्धरोजगर लोगो का चयन व निष्कासन का अधिकार केवल ग्रामपंचायतों को ही हो,इनको उचित मानदेय भी दिया जाए और हर 5 साल के बाद इनका रिन्युअल किया जाए।

18) कृपया उपरोक्त बातों को ध्यान से व्यक्तिगत रुचि रखते हुए उदारतापूर्वक इस व्यवस्था को सुनिश्चित करें,साथ मे उक्त बातों को संगठन को भी अवगत कराएं…आपकी बड़ी कृपा होगी।

*****************************************************
19) ग्रामसभा की खुली बैठक की आयोजन के लिए उचित वजट का प्राविधान भी कराया जाए ताकि ग्रामपंचायतों में पास कार्ययोजना को बल मिल सके.

20) गाँवो में चौपालों के लिए किसी सघन वृक्षो की शीतल छाया में आम बैठक प्रसांगिक तथा काल्पनिक हो गया है। अब गांवों में भी लोग काफी पढ़ लिखकर आधुनिक परिवेश में ढल गए हैं,अतः ग्रामसभा की बैठक में आये हुए ग्रमीणों के लिए भी उचित व्यवस्था का प्रबन्ध करना पड़ता है,अब ऐसी स्थिति में सम्मानित ग्रामीणों के बैठने के लिए कुर्सी,चाय पानी, माइक लाउडस्पीकर की व्यवस्था करना अनिवार्य हो गया है, अब इन सब की व्यवस्था के लिए भी धन की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में प्रति ग्रामीण पर अगर ₹30/ रुपया का छोटी राशि का खर्च लगता है तो उस ग्रामसभा की आवादी के हिसाब से बैठक में आये ग्रामीणों के उचित प्रबंध के लिए यह सब करना जरूरी हो गया है ताकि आये हुए सम्मनित ग्रामीणों द्वारा दिये हुए सुझाव से समग्र ग्रामसभा का विकाश हो सके।

प्रेस विज्ञप्ति-
राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय जी द्वारा…

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464