सिद्धार्थनगर 25 जनवरी, 2021
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई गई शपथ
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाया गया। सर्वप्रथम जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा द्वारा सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया। “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देष की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक हेाकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें”।
इसके पश्चात तहसील परिसर नौगढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही तथा जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। नये मतदाताओं को विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही तथा जिलाधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा सनाआफरीन, इरफान अहमद, मुकेश अग्रहरि, विजय शंकर, मो0 शरफुद्दीन, मो0 आबीद को मतदाता पहचान पत्र दिया गया।विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही तथा जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा बी0एल0ओ0 दूधनाथ, मनोज कुमार, तथा बी0आर0सी0 आपरेटर रामसेवक को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि सभी बी0एल0ओ0 अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करे। जिन लोगो की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गयी है वे वोटर लिस्ट में अपना नाम वोटर लिस्ट में डलवा लें। मतदाता लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। मतदाता अपने ताकत केा पहचाने और बिना किसी भय, प्रलोभन और दबाव के मताधिकार का प्रयोग करें।
इस दौरान नये मतदाताओं को जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा नये मतदाताओं को बधाई दिया गया। जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक मीणा ने मा0 मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देशों के क्रम में कहा कि आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में नागरिको का रचनात्मक लगाव एवं सहभागिता बढने के लिए आयोग ने प्रमुख कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आयोग द्वारा अपने लक्ष्य में कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से न छूटे और प्रत्येक वोट कीमती है। आयोग राष्ट्र में संबैधानिक संस्था के रूप में स्वतंत्र, तौर एवं सबसे तटस्थ रहते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष शंतिपूर्ण और पारदर्शी निर्वाचनों का संचालन करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक केवल नये मतदाता जिन्होने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2021 में अपना पंजीकरण कराया हो व जिन्होंने पंजीकरण के समय अपना यूनीक मोबाइल नम्बर दिया हो। 01 फरवरी 2021 के उपरान्त अन्य समस्त मतदाता अपना ई-इपिक डाउनलोड कर सकेंगे। जिनका मोबाइल नम्बर निर्वाचक नामावली में नही है उन्हें ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक मीणा द्वारा उपस्थित समस्त लोगो को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं द्वारा लिए जाने वाला शपथ को जिलाधिकारी ने पढ़ा और समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों तथा अन्य नागरिकों द्वारा शपथ को दोहराया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अब्दुल जब्बार, बी0एल0ओ0 तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)