विकाशखण्ड बाँसी/सिद्धार्थनगर 25 जनवरी, 2022
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विकासखंड बाँसी के ब्लॉक परिसर मे बीडीओ सच्चिदानंद शुक्ल ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दिलाई शपथ..
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज विकासखंड बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ब्लॉक परिसर मे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया…
“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक हेाकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपस्थित समस्त लोगो को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं द्वारा लिए जाने वाला शपथ को बीडीओ बाँसी ने पढ़ा और समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शपथ को दोहराया गया।
इस अवसर पर बीडीओ बाँसी सच्चिदानंद शुक्ल तथा ब्लॉक के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।