सिद्धार्थनगर-दिनांक 25.01.2023
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष संजय कुमार मलिक की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 25.01.2023 को प्रातः 10.30 बजे जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर के सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर, संजय कुमार मलिक की अध्यक्षता में किया गया। संजय कुमार मलिक, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगण को मतदाता दिवस की प्रस्तावना का वाचन कराया गया।
उक्त अवसर पर अंगद प्रसाद-प्रथम प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, सुशील कुमार ‘शशि‘ पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, अशोक कुमार-नवम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय सं0-प्रथम सिद्धार्थनगर, कु0 रिंकू जिंदल अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय, हिमांशु दयाल श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश एस०सी०एस०टी० एक्ट, कामेश शुक्ल अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश एफ०टी०सी०-प्रथम, ब्रिजेश कुमार-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री चन्द्रमणि अपर सिविल जज सी०डि०, श्रीमती श्रद्धा भारतीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संदीप पारचा सिविल जज सी०डि०, सुश्री मनीषा गुप्ता सिविल जज जू०डि० नौगढ़, नवनीत कुमार सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती आशुनैना मौर्या सिविल जज जू०डि० एफ०टी०सी०-प्रथम, श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा सिविल जज जू०डि० एफ०टी०सी०-द्वितीय एवं जनपद न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण तथा जिला प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम का संचालन ब्रिजेश कुमार-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा दिनांक 11-02-2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी।