जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर/दिनांक 11-06-2024
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्री-ट्रायल का आयोजन किया गया
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के क्रम में दिनांक 13-07-2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु मनोज कुमार तिवारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर की अध्यक्षता में प्री-ट्रायल का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में अमित कुमार कसौधन उप प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक,अशोक कुमार उप प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक,चन्द्र प्रकाश सिंह सहायक प्रबन्धक बड़ोदा यू०पी० बैंक,उमेश प्रसाद इण्डियन बैंक एवं श्याम नारायण यूनियन बैंक आफ इण्डिया उपस्थित रहें।
प्री-ट्रायलकी हुई बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को अधिकाधिक मामले चिन्हित करने व दिनांक 13-07-2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम मामलों के निस्तारण हेतु प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
(मनोज कुमार तिवारी)
अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर।