राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पाण्डेय ने पेश की मानवता की मिशाल /पचपेड़वा चौराहे पर अनियंत्रित घायल बाइक सवार को दवा करवाकर भेजा घर…
राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम बांसी विधान सभा के भावी प्रत्याशी आर एस पाण्डेय जी के द्वारा अनियंत्रित होकर घायल बाइक सवार रोड पर गिर गया था,मौके से आर एस पाण्डेय जी जनसंपर्क व क्षेत्र भ्रमण में निकले थे कि पचपेड़वा चौराहे पर उनकी निगाह घायल बाइक सवार पर जैसे पड़ी उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति का दवा आदि कराकर आवश्यक दवाई देकर उसको घर भेज दिया..