लखनऊ: दिनांक-14 नवंबर 2024
राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के0के0 पांडे ने यूपीपीसीएल के एमडी को लिखा पत्र
लखनऊ। राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन (उत्तर प्रदेश) के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर तथा सीमांत कृषकों के घरों में मीटर सिस्टम को हटा करके पुराने सिस्टम वाले एक मुश्त महीने की धनराशि निर्धारित करने हेतु उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी को लिखा पत्र।
प्रदेश अध्यक्ष में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी को विनम्रता पूर्वक निवेदन किया है कि बिजली प्रत्येक परिवार के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है। मिट्टी का तेल अब मिलता नही है,ऐसी दशा में प्रत्येक परिवार के घरों में रोशनी नितांत अनिवार्य है। हर परिवार को बिजली नियमित चाहिए। इसी कारण से चाहे गरीब तबके का व्यक्ति हो या अमीर परिवार हो बिजली के बिल का भुगतान सभी करना चाहते हैं,अमीर लोगों पर बिजली का बिल ज्यादा हो कम हो उनको असर ज्यादा नहीं होता है,परन्तु मध्यम परिवार को काफी तकलीफ होती है। ग्रामीण लोग बिना वजह का तनाव नहीं झेलना चाहते हैं।
राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगे मीटर ज्यादा बिल दिखाते हैं।उसमें विडंबना यह है कि पूर्व में दिए गए बिजली के बिल को भी समायोजित नहीं किया जाता है,विद्युत विभाग के लेखा कार्यालयों का यह खेल वर्षों पुराना है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ता बिजली विभाग के लेखा कार्यालयों के चक्कर काटकर परेशान हो जाता है।
इसका परिणाम क्या होता है कि लघु सीमांत एवं सीमांत कृषक के अलावा मजदूरों के घरों का दो माह का बिल 16,000 या उससे भी अधिक का आ जाता है। बेचारा गरीब आदमी एक मुस्त इतना पैसा कहां से लायेगा। ज्यादा बिल आने से पीड़ित विद्युत उपभोक्ता कार्यालयों के चक्कर काटता रहता है। इसी चक्कर में 1 से 2 महीने और बिजली का बिल चढ़ जाता है। परिणाम यह होता है की फिर उपभोक्ता बिजली का बिल भरने में असमर्थ हो जाता है और बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर पाता है। इससे प्रदेश सरकार की जनता के बीच में छवि खराब होती है।साथ में राजस्व की भी क्षति होती है।
अतः आप से अनुरोध है कि संपूर्ण आय व्यय का आगणन कराकर लाभ का लेखा जोखा करते हुए ग्रामीणांचल क्षेत्रों में प्रतिमाह एक निश्चित धनराशि सुनिश्चित कर दिया जाए। इससे यह फायदा होगा कि सबको मालूम रहेगा कि हर माह हमें एकमुश्त इतना बिजली के बिल का भरना है। कनेक्शन धारक को पता रहेगा वह आसानी से हर महीने उतना बिजली के बिल का व्यवस्था करके भर देगा। पॉवर कॉरपोरेशन को समय से बिना किसी प्रयास के हर माह बिजली का बिल मिलता रहेगा। इससे विद्युत उपभोक्ता भी खुश रहेगा और लोगों के बीच विभाग की छवि ठीक रहेगा,विद्युत विभाग को भी भाग दौड़ से छुटकारा मिल जाएगा। विद्युत आपूर्ति भी निर्विवाद सप्लाई करने में आसानी होगा।
प्रदेश अध्यक्ष के0 के0 पांडे ने पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक से आग्रह पूर्वक निवेदन किया है कि इतना ही नहीं शहर,कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों का आगणन करके लाभ का लेखा जोखा को तय करके प्रतिमाह किलोवाट के अनुसार एकमुश्त धनराशि तय कर दी जाए। इससे फायदा यह होगा कि प्रतिमाह पॉवर कॉरपोरेशन एवं सरकार को बिजली का बिल आसानी से बिना अतिरिक्त खर्च के बिजली का बिल भुगतान मिलता रहेगा। बिना मीटर के बिना आदमी रखे बिजली का बिल समय पर जमा होता रहेगा। पॉवर कॉरपोरेशन की पारदर्शिता के साथ सरकार की छवि भी जनता में साफ सुथरी बनी रहेगी,और निजीकरण से भी बच जाएगी।
कृपया उपरोक्त किए गए निवेदन को संज्ञान में लेने की कृपा करें। कृत कार्यवाही से संगठन को अवगत कराने का कष्ट करें।
भवदीय:-
कौशल किशोर पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन-(उ0प्र0)
प्रतिलिपि,सेवा में –
1) मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन।
2) मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन।