रा0पंचा0रा0 प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन को लिखा पत्र..
विषय:-राज्यवित्त व पंद्रहवें वित्त आदि के धन को ग्राम सभा की खुली बैठक में प्रस्तावित पारित प्रस्तावों में/व तदनुसार निर्माण कार्यो में व्यय करना शासन द्वारा सुनिश्चित किया जाये…
2) शासन द्वारा कायाकल्प योजना तथा कंप्यूटर ऑपरेटर / सह-सचिव तथा अन्य मानदेय कर्मियों के लिए अलग से मद स्थापित कर अतिरिक्त धन की व्यवस्था शासन द्वारा किया जाए…
3) वर्तमान में दिए जा रहे राज्य वित्त,पंद्रहवें वित्त आदि के धन को केवल और केवल ग्राम पंचायत तथा ग्रामसभा में खुली बैठक में पारित प्रस्तावों के निर्माण कार्य मे व्यय करना शासन द्वारा सुनिश्चित किया जाये… ताकि ग्रामसभा का समूर्ण रूप से विकाश हो सके.तभी जाकर मुख्यमंत्री योगी जी के सपनो का उत्तरप्रदेश उत्तमप्रदेश बन सके…
प्रेस विज्ञप्ति..
रा0पंचा0रा0 प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे जी द्वारा समस्त मीडिया बंधुओं निःशुल्क प्रकाशन हेतु प्रेषित….