रा0पं0रा0ग्रा0प्र0सं0 के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे द्वारा शासन को लिखे गए पत्र का संज्ञान लेते हुए शासन स्तर से हुए जांच के आदेश…
(उक्त जानकारी (अजीत कुमार सिंह प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने दी..)
(राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश मीडिया प्रभारी विजय कुमार मिश्रा……………01 जुलाई 2021….)
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे द्वारा शासन को लिखे गए पत्र का संज्ञान लेते हुए शासन स्तर से हुए जांच के आदेश। समस्त पदाधिकारियों को अवगत कराना है,कि पंचायतों में तैनात प्रशासकों के कार्यकाल के अंतर्गत ग्राम पंचायतों से बेतरतीब तरीके से धनराशि का हरण हुआ था।
जिसकी शिकायतें प्रधान साथियो द्वारा लगातार संगठन से की जा रही थी , उक्त के संबंध में संगठन द्वारा माननीय अपर मुख्य सचिव एवं निदेशक महोदय को पत्र लिखकर विषय पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया था ।
जानकारी में आया है प्रशासकों के कार्यकाल में पंचायतों से की गई आहरित धनराशि की जांच सभी जनपदों मुख्य विकास अधिकारी महोदय को सोपी गई है , जिन ग्राम पंचायतों में अत्यधिक धनराशि आहरित की गई है वह सभी पंचायतें जांच के दायरे में है सभी जनपदों को सूचना प्रेषित कर दी गई है । संगठन के सभी साथियों से अनुरोध है ,जिले पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत हो जाएं।
उक्त जानकारी(अजीत कुमार सिंह- प्रदेश अध्यक्ष, भारत परिषद-उत्तर प्रदेश/प्रदेश महासचिव,राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन-उत्तर प्रदेश) मोबाइल नंबर……….09452621966 / 08948350000