लखनऊ/दिनाँक 28मार्च 2024
रा0 पंचायती राज्य ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने मनरेगा भुगतान के लिए मुख्य सचिव उ0प्र0 को लिखा पत्र…
राष्ट्रीय पंचायती राज्य के ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने मनरेगा से संबंधित भुगतान 31मार्च 2024तक इसी महीने में समय से भुगतान करवा दिया जाए। प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में आग्रह पूर्वक निवेदन किया है कि मनरेगा से सम्बंधित सभी लंबित भुगतान शीघ्रातिशीघ्र करवाने का कष्ट करें। साथ में उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि मनरेगा से संबंधित तमाम भुगतान प्रक्रिया को हर हाल में नियमित करने का कष्ट करें।तथा मनरेगा से जुड़ी तमाम पत्रावली 10दिन के अंदर सारी प्रक्रिया पूर्ण कर नियमित भुगतान की स्वीकृति हो जाए। जिससे मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को लंबा इंतजार न करना पड़े।
प्रतिलिपि:- निम्न को सेवा में सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु……
1) मुख्य सचिव उत्तरप्रदेश शासन लखनऊ…।
2) आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तरप्रदेश शासन लखनऊ…।
सादर सूचनार्थ
कौशल किशोर पाण्डेय/राष्ट्रीय पंचायतीराज
ग्राम प्रधान संगठन/प्रदेश अध्यक्ष (उत्तरप्रदेश)