ब्रेकिंग न्यूज/सिद्धार्थनगर-दिनाँक-30-07-020
रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुआ रिक्रूट आरक्षियों का भव्य दीक्षांत समारोह।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने 205 रिक्रूटों को दिलाई शपथ और उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाए।
पुलिस अधिक्षक द्वारा पुलिस लाइन आरटीसी में विगत 06 माह पीएससी रिक्रूट आरक्षियों को दीक्षांत परेड का दिया गया मान प्रमाण।
पीएससी रिक्रूट आरक्षियो को भारत तथा कानून द्वारा संस्थापित भारत के संबिधान एवम कर्तव्यों उत्तरदायित्यों का पालन,परिश्रम, चैतन्यता, एवम निष्पक्षता की दिलाई गई शपथ।