Thu. Feb 6th, 2025

रूट टू यूथ ngo संस्था के माध्यम से आनन्दनगर रेलवे स्टेशन के पार्क में बृक्षारोपण करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल

रूट टू यूथ ngo संस्था के माध्यम से आनन्दनगर रेलवे स्टेशन के पार्क में बृक्षारोपण करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल

blankआज (आनन्द नगर के )नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने बताया की पर्यावरण की सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का सर्वोपरि धर्म है। पेड़ पौधों से हम सभी मनुष्यों को मुफ्त में ऑक्सीजन मिलता रहता है,एक कहावत है की एक पेड़ सौ पुत्र सामान।दूसरी बात है की पेड़ लगाने से हमें अनेको फायदे है। जहाँ पर पेड़ पौधे होते है वहां का वातावरण हरा भरा रहता है गर्मी के मौसम में शीतल छाँव देता है। अगर वही पेड़ बड़ा हो जाता है तो हमें उसकी लकड़ी से फर्नीचर,बनाने के लिए प्रयोग में लाते हैं । ठंडी के मौसम में अलाव जलने के काम आता है जिससे हमको ठण्ड से बचाता है।
बृक्षारोपड के समय साथ मे सभासद नन्दू पासवान महेश लोहिया,अशोक विष्वकर्मा ध्रुप वर्मा,मोनु पाण्डे, रूट टू यूथ के संस्थापक विवेक दूबे,विकास दुबे,शिवम जायसवाल,नवीन सोनकर,दीपक गौड़, शैलेंद्र विक्रम सिंह,एवम समस्त संम्मानित आनंदनगर के निवासीगण मौजूद रहे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464