लखनऊ/दिनांक 6 जुलाई 2024
रेलवे जेई व एसएसई के कल्याण हेतु बैठक आहुत की गई
लखनऊ। आज दिनांक 6 जुलाई 2024 को अखिल भारतीय रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक आर.के. होटल, बिजनौर रोड, लखनऊ में की गई। आज के इस बैठक में करीब 75 सदस्यों ने हिस्सा लिया जहाँ रेलवे जेई व एसएसई के कल्याण एंव उनके विकास में व्याप्त चुनौतियों को लेकर चर्चा की गई।
इस मौके पर कैलाश यादव राष्ट्रीय महासचिव, एसडी चतुर्वेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामौतार प्रसाद राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, शिवकांत सिंह राष्ट्रीय संगठन सचिव, बी.पी. दास कार्यकारी अध्यक्ष, एचएस भदौरिया, ऐ.के. वर्मा, सुनील पांडे, आर.पी. शर्मा, आर.के. पांडे, सभी जोनल रेलवे के सचिव तथा अध्यक्षो ने बैठक में हिस्सा लिया।