Mon. Mar 31st, 2025

रेल दुर्घटनाओं मे बचाव कार्य पर NDRF व रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में किया गया माँक ड्रिल अभ्यास

लखनऊ-दिनांक 19/05/2022

रेल दुर्घटनाओं मे बचाव कार्य पर NDRF व रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में किया गया माँक ड्रिल अभ्यास

blank

आज दिनांक 19/05/2022 को पूर्वोत्तर रेलवे , लखनऊ डिवीज़न के अन्तर्गत निकट नार्दन रेलवे यार्ड लखनऊ में , एन०डी०आर०एफ० के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में एन०डी०आर०एफ० लखनऊ टीम व पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा किसी भी प्रकार की रेल दुर्घटना होने पर खोज, राहत व् बचाव कार्य हेतु संयुक्त माँक अभ्यास किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य घायल व् चोटिल यात्रियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना , सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा इस माँक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है I

इस रेल दुर्घटना पर आधारित माँक अभ्यास के प्रथम चरण में एन०डी०आर०एफ० के अधिकारी व् उत्तर रेलवे , लखनऊ डिवीज़न के डी.आर.एम. व सीनियर डी.एस.ओ. अधिकारी व अन्य रेल अधिकारियों द्वारा बैठक कर इस माँक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी I इस बैठक में एन०डी०आर०एफ० व रेलवे, जी०आर०पी०, आर० पी० एफ०, रेलवे स्कॉउट गाइड के प्रमुखों ने इस बैठक में हिस्सा लिया I

इस माक ड्रिल आपरेशन का सम्पूर्ण नेतृत्व एन०डी०आर०एफ० के उप कमांडेंट नीरज कुमार द्वारा लखनऊ टीम के 35 सदस्यी टीम द्वारा किया गया। नीरज कुमार ने बताया कि विगत वर्षो में रेल दुर्घटनाओ में अत्यधिक वृद्धि हुई है किंतु रेलवे की सकारत्मक पहल व सशक्त रिस्पोंस सिस्टम को विकसित करने से इस तरह की रेल दुर्घटनाओ में कमी आयी है और समय – समय पर इस तरह के रेल माँक ड्रिल अभ्यास द्वारा रेल दुर्घटनाओ के प्रभाव को न्यूनीकृत कर महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी I

इस माँक ड्रिल अभ्यास के दौरान एन०डी०आर०एफ० के उप कमांडेंट नीरज कुमार ,टीम कमांडर निरीक्षक बिनय कुमार और उत्तर रेलवे , लखनऊ डिवीज़न के DRM सुरेश कुमार छपरा,सीनियर DSO संतोष कुमार चौहान ,RPF, जी०आर०पी०,रेलवे मेडिकल टीम आदि मौजूद रहे I

Related Post